355 किलोमीटर रेंज के साथ लांच हुई Hyundai Inster EV जानिए फीचर्स,

2021 मे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध गाड़ी हुंडई कैस्पर के ऊपर आधारित एक नई गाड़ी कंपनी ने अपनी तरफ से लॉन्च करती है जिसका नाम Hyundai Inster EV है, यह एक EV कार है जो 355 किलोमीटर रेंज और 39 किलोवाट बैटरी के साथ आती है, तो इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे की कौन-कौन से नई फीचर्स आपको इस गाड़ी के साथ देखने को मिलते है।

Hyundai Inster EV
Hyundai Inster EV

लॉन्च हुई Hyundai Inster EV

हुंडई ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी Hyundai Inster EV कार लॉन्च कर दी है, यह कार ऑल इलेक्ट्रिक सब कंपैक्ट एसयूवी 2 बैटरी के विकल्पों के साथ आती है, कंपनी ने बताया है की सबसे पहले इस गाड़ी की बिक्री कोरिया में उसके बाद यूरोप और मध्य पूर्व एशिया प्रशांत में होने वाली है कंपनी ने यह अभी बताया है कि इंटर क्रॉस नाम की एक और दमदार गाड़ी का वेरिएंट आने वाला है।

Hyundai Inster EV
Hyundai Inster EV

कैसी है डिजाइन Hyundai Inster EV

बात करें गाड़ी के डिजाइन के बारे में तो इसका एक्सटीरियर काफी हद तक कैस्पर पर आधारित है, जिसमे गाड़ी का डिजाइन ब्लॉक जैसा दिया गया है छत की रेल और खिड़की माउंटेन हेंडलबार्स को भी शामिल किया गया है, DRLs का डिजाइन ब्लॉक जैसा दिया गया है साथ ही इसकी राउंडेड हेडलाइट कैस्पर जैसी ही रखी गई है हुंडई इंस्टर में एक ऑल ब्लैक ग्रिल है। जिसमें चार्जिंग पोर्ट भी है, टेल लैंप फुल लेंथ वाला है जैसे 2021 में लांच हुई कैश पर में दिया गया था, हुंडई के डिजाइन को पिक्सलेटड डिजाइन कहा जा रहा है, जो की हुंडई की अन्य EV कार loniq 5 जैसे है

Hyundai Inster EV
Hyundai Inster EV

इंटीरियर और अन्य फीचर्स Hyundai Inster EV

हुंडई की तरफ से आने वाली नई गाड़ी इंस्टर ईवी का इंटीरियर डिजाइन भी काफी हद तक कैस्पर जैसा ही है, इसमें आपको बेहतरीन डिजाइन के साथ-साथ अन्य फीचर्स भी मिलते हैं जैसे कि एक फ्री स्टैंडिंग 10.25 इंच की इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन, 64 रंग की एलईडी एंबिएंट लाइटिंग, चार्जिंग करने के लिए एक वायरलेस चार्जिंग डॉग हीटेड फ्रंट सीट, हुंडई की इंस्टर ईवी में एक बड़ा बदलाव है कि इसका गियर शिफ्ट अब स्टीयरिंग व्हील के पीछे की जगह पर दिया गया है साथ ही इसके स्टेरिंग बिल पर हुंडई का लोगो भी है, जिससे यह एक प्रीमियम और मॉडर्न लूक देता है।

कैसी हो की गाड़ी की पावर ट्रेन 

हुंडई इंस्टर ईवी के साथ आपको दो अलग-अलग बैटरी का ऑप्शन मिलता है पहले 42 kWh की और दूसरी उन 49 kWh की, 42 kWh की बैटरी 300 किलोमीटर रेंज और 96 bhp का पावर जेनरेट करती है, जबकि 49 kWh की बैटरी 113 bhp का हाईएस्ट आउटपुट जनरेट करती है साथ ही इसकी रेंज 355 किलोमीटर बढ़ जाती है 

बात करें बैटरी को चार्ज करने की तो 120 kWh डीसी हाई पावर चार्जिंग स्टेशन का उपयोग करके इन बैटरी को लगभग 30 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

 

Leave a comment