AIIMS RECRUITMENT 2024 : 300 से ज्यादा सरकारी पदों पर निकली भर्ती, जानिए क्या है आखरी डेट, कैसे कर सकते है आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मे ग्रुप ए, सीनियर रेजीडेंट की 300 पदों से ज्यादा की भर्ती निकली है, जिसमे आवेदन करने के लिए उमेदवार को 1000/- फीस का भुगतान करना होगा, और बाकी सब वर्गो जैसे एससी,एसटी,पीडबल्यूडी,महिला, और एक्स सर्विसमेन को कोई भी शुल्क नहीं लगेगा। 

AIIMS Recruitment 2024: एम्स मे यानि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मे सरकारी नौकरी पाने का आखरी मौका 22 मई को है, एम्स मे कुल मिलकर 335 विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है, जिसमे रायपुर,गोरखपुर और देवघर शामिल है, कृपया उमेदवार आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के लिए भर्ती की अधिसूचना को ध्यान से पढे, बाकी भर्ती से जुड़ी सब जानकारी नीचे दी गई है,

Raipur AIIMS Recruitment 2024

योग्यता : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मे ग्रुप ए यानि सीनियर रेजीडेंट के पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री आवश्यकता है। इसके साथ ही संबंधित विषय में एमएस/एमडी/डिप्लोमा/डीएनबी/ होना चाहिए।

आयु सीमा : उमेदवारों की आयु सीमा अधिकतम 45 साल तय की गई है।

आवेदन फीस : अखिल भारतीय आयुविज्ञन संस्थान मे सीनियर रेगिडेंट के पद के लिए उमेदवारों को कुल 1000/- इतनी आवेदन फीस देनी पड़ेगी। एससी,एसटी,पीडबल्यूडी,महिला, और एक्स सर्विसमेन इनको निशुल्क आवेदन की सुविधा है।

वेतन : उमेदवारों का सिलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू के मद्यम से होगा वही चयनित उमेदवारों को 67,770/- रूपये का वेतन दिया जाएगा 

आवेदन की आखरी तारीख : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप ए) पदो के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 मई होगी 

Deoghar AIIMS Recruitment 2024

योग्यता : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मे ग्रुप ए यानि सीनियर रेजीडेंट के पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री आवश्यकता है। इसके साथ ही संबंधित विषय में एमएस/एमडी/डिप्लोमा/डीएनबी/ होना चाहिए।

आयु सीमा : अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।

कुल पद : 99

आवेदन शुल्क : खिल भारतीय आयुविज्ञन संस्थान मे सीनियर रेगिडेंट के पद के लिए उमेदवारों को कुल 1000/- इतनी आवेदन फीस देनी पड़ेगी। एससी,एसटी,पीडबल्यूडी,महिला, और एक्स सर्विसमेन इनको निशुल्क आवेदन की सुविधा है।

वेतनमान – उमेदवारों का सिलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू के मद्यम से होगा वही चयनित उमेदवारों को 67,770/- रूपये का वेतन दिया जाएगा व सामान्य भत्ते अलग से दिये जाएंगे।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू और लेखी परीक्षा से आधार पर चयन किया जाएगा।

Gorakhpur AIIMS Recruitment 2024

शैक्षणिक योग्यता : संबधित क्षेत्र मे एमएस/ एमडी/ डीएनबी/ डीएम/ एमसीएच/ एमडीएस/ एमएससी/ पीएचडी आदि किया हो।

कुल पद : 97

आयु सीमा : अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष तय की गई है | आरक्षित उमेदवारों के लिए आयु सीमा मे कुछ छूट दी जाएगी। 1 मई 2024 तक आयु की गिनती की जाएगी। उमेदवार अधिक जानकारी के लिए वैबसाइट पर विजीट करे।

वेतनमान : 67,700 इतना वेतन और अन्य भत्ते अलग से दिये जाएंगे।

आवेदन शुल्क : ओबीसी, ईडब्लूएस, और सामान्य वर्ग का शुल्क 1180/- रुपये होगा, आप आवेदन फीस NEFT या डिमांड ड्राफ्ट के जरिये जमा कर सकेंगे, और महिलाओं समेत अन्य वर्गो के लिए निशुल्क फीस होगी।

आवेदन की अंतिम तारीख : 21 मई है।

चयन प्रक्रिया : सभी पदों के लिए चयन प्रक्रिया एक समान होगी, जिसमे सबसे पहले लिखित परीक्षा और उसके बाद मे उमेदवारों के डोक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंत मे वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से उमेदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन कैसे करे : 

उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन पत्र भर्ती सेल (अकादमिक ब्लॉक), अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर, कुंराघाट, उत्तर प्रदेश -273008 पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत ए.डी. द्वारा भेज सकते हैं। आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 21 मई 2024 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले सभी निर्देशों को दध्यानपूर्वक पढे। 

भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीख : 

अधिसूचना जारी होने की तारीख-12 मार्च 2024

आवेदन प्रारंभ तिथि- 12 मार्च 2024

अंतिम तिथी-21 मई, 2024 (विस्तारित)

 

Leave a comment