भारत के युवाओं मे बजाज की पलसर सुरवात से ही पोपुलर रही है, फिर विह चाहे जॉब करने वाले एम्प्लोई हो या कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट हो, बजाज पलसर मे कई वेरियंट आते है जिसमे Pulsar 220F, Pulsar 200NS, Pulsar 150 शामिल है और ये सभी भारत मे पोपुलर है, आज हम बात करेंगे Pulsar 220F की जिसमे कंपनी ने 2024 मे कई बदलाव किए है और इसे और बेहतर बनाया है।
Pulsar 220F 2024 :क्या है खास
नए बजाज़ पलसर मे कंपनी के तरफ से फुल्ली डिजिटल इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलता है जिससे मे आप गाड़ी के साथ अपने मोबाइल को कननेक्ट कर सकते हो, इससे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे इसके अलवा आको एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता जो राइडर के लिए काफी ज़रूरी होता है,
Pulsar 220F 2024 :पावरट्रेन
बात करे इन गाड़ी के इंजिनकी तो यह पिछले साल के मोडेल जैसे ही मिलता है, जिसमे 220cc का एयर ऑयल कुल्ड इंजिन मिलता है जो 7000 के RPM पर 18.55nM का पीक टोर्क पैदा करता है। बाइक मे 5 गेयर का बॉक्स दिया गया है, इसकी फ्यूल कैपसिटी 15Ltr की है।
Pulsar 220F 2024 :क्या है नए फीचर्स
नए पलसर 220F मे पावर के सेक्शन मे कुछ बदलाव नहीं है लेकिन इसकी डेजाइन को बजाज़ ने और बेहतर बनाने की कोशिश की है जैसे इसके ग्राफिक्स काफी बढ़िया लगते है 220f मे फेयरिंग के ऊपर 220 का स्टिकर लगाया गया है जीसे काफी अच्छा लूक मिलता है, साथ ही मे headline सेक्शन से फेयरिंग तक इसमे रेड स्ट्रिप्स मिलती है, यह रेड स्ट्रिप्स बैक साइड,टैंक के किनारे पर भी मौजूद है, जिससे एक आकर्षक और स्पोर्टी लूक मिलता है।
220एफ के बाएं तरफ के स्विचगियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। इसमें एक नया बटन जोड़ा गया है जिससे कंसोल को नेविगेट करना राइडर्स के लिए काफी आसान हो गया है।
Pulsar 220F 2024 : कीमत और माइलेज
220f मे. 40 kmpl के माइलेज के साथ 15Ltr का फ्यूल टैंक मिलता है, बात करे Pulsar 220F 2024 की कीमत के बारे मे तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 1.40 लाख है जो की पिछले वेरियंट से 25,000 से ज्यादा महंगी है।