Skoda Auto India ने हलही मे भारत मे Skoda Kushaq Onyx का एक ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च कर दिया है, इसका पिछला वेरियंट 2023 मे मैन्युअल था लेकिन इसे अभी भारतीय बाज़ार मे नई कीमत और नए फीचर्स के साथ स्कोडा दे लॉन्च किया है इस गाड़ी की शुरवाती कीमत 3.49 लाख रुपये कंपनी की तरफ से बताई गई है, तो आइये जानते है इस गाड़ी के फीचर्स के बारे मे
क्या है सेफ़्टी के भौकाल फीचर्स ?
सेफ़्टी के बारे मे स्कोडा ने बहुत ही जबर्दस्त काम किया है, Kushaq Onyx मे कुल 6 एयर बैग का सपपोर्ट मिलता है जिससे इसकी सेफ़्टी और तगड़ी है, Kushaq Onyx का 2022 मे NCAP क्रैश टेस्ट किया गया था जिसमे इस गाड़ी ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुये 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की थी, इसी दौरान चाइल्ड सेफ़्टी मे 34 मे से 29.64 अंक और अडल्ट सेफ़्टी मे 49 मे से 42 अंक इस गाड़ी ने प्राप्त किए थे।
पावरट्रेन
skoda Kushaq Onyx 1.0 टीएसआई टर्बो चार्ज्ड थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन से पवार से लैस है . ये इंजन 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, बता दे की एसयूवी 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है, जो 6-स्पीड मैनुअल और डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ आता है
क्या है खास फीचर्स ?
Kushaq Onyx वेरिएंट इस एसयूवी के एक्टिव और एम्बीशन वेरिएंट के बीच मे आती है. यह हायर वेरिएंट के भी कुछ फीचर्स से इंस्पायर है . जैसे इसमें.स्कोडा का क्रिस्टालाइन LED हेडलैंप दिया गया है जो स्टैटिक कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ आता है. पिछले हिस्से में रियर वाइपर और डिफागर भी मिलता है. इसके Tecton’ व्हील कवर भी दिया गया है साथ मे बी-पिलर पर ‘Onyx’ बैजिंग मिलता है.
बात करे इसके अन्य फीचर्स की तो Kushaq Onyx मे ,एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, फैब्रिक सीट कवर,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम,7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते है।
माइलेज
बता दे की Kushaq Onyx माइलेज मे पिछले वाले वेरियंट के मुक़ाबले कॉपी अंतर नहीं है, 2023 वाले मैनुअल वेरियंट का माइलेज 18.09 से 19.76 kmpl था और इस 2024 वाले ऑटोमैटिक वेरियंट का भी उतनाही माइलेज है। सुरक्षा के मामले मे यह गाड़ी भारत को डायएन मे रखकर बनाई गई है, और साथ ही मे इसकी कम कीमत की वजह से यह सुरक्षा और अन्य फीचर्स सहित काफी बढ़िया SUV साबित होती है.।