Maruti Ertiga 2024 : भारत में 7 सीटर कारों की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है और लोग किफायती 7 सीटर कारों में अपना निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं, सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कर वैसे तो भारत में कई है, लेकिन किफायती दाम में जो अच्छे फीचर्स ग्राहकों को देती है उस कार के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं, जी हां दोस्तों यह है Maruti Ertiga 2024 7 सीटर आप सिर्फ दो लाख के डाउन पेमेंट परइसे अपने घर ला सकते हैं इस कर में आपको कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जैसे की एलइडी हेडलैंप हेड लैंप, 17 इंच के एलॉय व्हील, और बड़े फ्रंट ग्रील इसके साथ इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर भी काफी प्रीमियम लगता है, तो आइये जानते हैं Maruti Ertiga 7 सीटर के फीचर्स के बारे में और क्या है इसके EMI Plans।
मिलेंगे प्रीमियम दमदार फीचर्स
7 Seater Maruti Ertiga का इंटीरियर काफी आरामदाई है, यह आपको आपको कई सारे प्रीमियम फीचर्स उपलब्ध करता है,इसमें आपको कई सारे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जो आपका अनुभव और भी बेहतर बनाते हैं। इसमें आपको एलइडी हेडलैंप, टेल लैंप, 7 इंच की आधुनिक इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें एयरबैग ABS, EBD, और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज इंक्रीज जैसी अनेक सुविधाएं मिलती है, साथ ही में बात करें इसके दूसरे फीचर्स के बारे में तो उसमें आपको एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, पुश बटन, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियल पार्किंग, ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
इंजन और धाकड़ परफॉर्मेंस
7 Seater Maruti Ertiga के डिजाइन और मिलने वाले कई सारे खास फीचर्स के साथ इसकी इंजन की ताकत भी लाजवाब देखने को मिलती है इसमें 1462 CC का पेट्रोल इंजन लगा है यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में अवेलेबल है / इसका पेट्रोल इंजन 101.64 Bhp की पावर और 136.8 nm का हाईएस्ट टॉर्क जनरेट करता है,ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली इस MPV की माइलेज 20.3 किलो प्रति लीटर तक है। जो आपको लंबे समय तक सैर करा सकता है।
EMI plan : अब सब के बजट में कार
मारुति सुजुकी अर्टिगा भारत में बहुत पॉपुलर कर है और इसके कुल नौ वेरिएंट भारत में बेचे जाते हैं इसमें सीएनजी पेट्रोल जैसे ऑप्शन भी उपलब्ध है, कीमत की बात करें तो 8.69 लाख रुपए से लेकर 13 लाख रुपए तक है इस कर में 07 कलर ऑप्शन आपको मिलते हैं, बात करें गाड़ी के EMI Plan तो की Seater Maruti Ertiga जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम कीमत 13.03 लाख रुपये है, और ऑन-रोड कीमत 14.92 लाख रुपये। अगर आप 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 12.92 लाख रुपये का लोन लेना होगा। 9% ब्याज दर और 5 साल की अवधि पर, आपकी मासिक किस्त होगी करीब 27 हजार रुपये।
तो, बस एक छोटा सा कदम और आपकी जिंदगी में आ जाएगी अर्टिगा की शानदार सवारी! हर महीने 27 हजार रुपये देकर, आप पा सकते हैं 5 साल तक का बेहतरीन सफर। सोचिए, हर मील के साथ बढ़ता रोमांच और सफर का जादू!