RPSC Programmer Recruitment 2024 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है राजस्थान के लोक सेवा आयोग ने कुछ समय पहले सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के लिए प्रोग्रामर पदों लिए भर्ती निकली थी जिसमें कुल 216 पद शामिल थे, लेकिन अब पदों की संख्या में बढ़ोती हुई है इसमें 136 पद और बढ़ाए गए हैं जिससे कुल मिलाकर 352 पदों के लिए अब अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं, RPSC Programmer Recruitment 2024 मतलब राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द पूरी करवाएं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी की योग्यता क्या होनी चाहिए।
आयु सीमा
जिन अभ्यर्थियों को अपना आवेदन करना है उनकी आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है, अभ्यर्थियों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 तक गिनी जाएगी, बात करें अनुसूचित वर्ग के अभ्यर्थियों के बारे में तो जो इस वर्ग के विद्यार्थी हैं उनको आयु सीमा में छूट मिलेगी, 5 साल तक की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए और अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए शैक्षणिक योग्यता कुछ इस तरह से होना जरूरी है. अभ्यर्थियों के पास नीचे दी गई डिग्रियों में से किसी एक एक फील्ड के अंदर डिग्री होनी चाहिए।
- सीएस/आईटी में बी.टेक/बी.ई/एम.टेक/कंप्यूटर साइंस/आईटी में ईसीई या एमसीए/एम.एससी
क्या होगी सिलेक्शन प्रोसेस
RPSC Programmer Recruitment 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन नीचे दिए गए तरीके से होगा
सबसे पहले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी उसमें से चुने गए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और उसके पश्चात मेडिकल एग्जामिनेशन होगा यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
आरपीएससी के ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 4 जुलाई रात को 12:00 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन करते समय कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है जिसमें आपका पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर और बाकी सभी स्कैन की हुई डॉक्यूमेंट की पीडीएफ फाइल अपलोड करना जरूरी होगा।
क्या होगा आवेदन शुल्क
आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदन शुल्क नीचे दिए गए प्रकार से होगा सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग इनके लिए ₹600 सामान्य और क्रीमी लेयर में आने वाले पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 600 रुपए है। वहीं, एससी, एसटी, नॉन क्रीमी लेयर में आने वाले पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और सहरिया क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 400 रुपए है। दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए भी शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है।