VI Increase Tariff Plans : हैरान कर देने वाला! Vi में अब डेली 1.5GB डेटा के लिए ₹600 तक ज्यादा खर्च करने होंगे!

VI Increase Tariff Plans : भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री में प्राइस हाइक का सिलसिला लगातार चल रहा है एक के बाद एक कंपनी अपने टैरिफ प्लांस में बढ़ोतरी कर रही है, जहां जियो और एयरटेल ने अपने प्लांस में 10% से 27% तक की बढ़ोतरी की है वही अभी खबर है के Vi ने भी अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है, एयरटेल की तरह उन्होंने भी अपने प्लांस को करीब ₹600 तक महंगा कर दिया है, प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लांस के रेट में इजाफा हुआ है, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि क्या है VI Increase Tariff Plans के नए रेट

Data add on हुआ महंगा

Vi का सबसे कम कीमत वाला रिचार्ज जिसे data add on pack कहते हैं वह एक दिन वैलिडिटी वाला होता है, जिसमें ग्राहक को 1GB data 19 रुपए में ऑफर किया जाता था। लेकिन वही अब 19 की जगह इसकी कीमत बढ़ाकर 22 रुपए हो चुकी है, वही तीन दिन वैलिडिटी वाले 6GB डाटा पैक की कीमत 39 रुपए से बढ़कर 48 रुपए की गई है,

अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान्स के नए दाम

अब 179 रुपये वाले प्लान के लिए आपको 199 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। यह प्लान 28 दिनों की वैधता, 2GB डेटा, 300 एसएमएस, और अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करता है। इसी तरह, 84 दिनों की वैधता वाले 459 रुपये के प्लान की कीमत अब 509 रुपये हो गई है, जिसमें 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 300 एसएमएस शामिल हैं। 1799 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़कर 1999 रुपये हो गई है। इस 1 साल के प्लान में मिलने वाले सुविधाओं में यूजर को 24 जीबी डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग 300 एसएमएस मिलने वाले हैं,

New Vi recharge plans
New Vi recharge plans

डेली डेटा प्लान्स में बड़ा बदलाव 

VI ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। 269 रुपये वाला डेली डेटा प्लान अब 299 रुपये का हो गया है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS मिलते हैं।

इन प्लान्स की भी बढ़ी कीमतें:

  • 299 रुपये वाला डेटा प्लान: अब 349 रुपये में मिलेगा। 28 दिन की वैलिडिटी वाला यह प्लान डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री SMS देता है।
  • 319 रुपये वाला प्लान: अब 379 रुपये में मिलेगा। 1 महीने की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी रोज 2GB डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS भी शामिल हैं।
  • 479 रुपये वाला 56 दिन वाला प्लान: अब 579 रुपये का हो गया है। यह प्लान डेवी 1.5GB डेटा देता है।
  • 539 रुपये वाला 56 दिन वाला प्लान: अब 649 रुपये का हो गया है। इस प्लान में आपको रोज 2GB डेटा मिलेगा।
  • 84 दिन वाला 719 रुपये का प्लान: अब 859 रुपये में मिलेगा। इसमें आपको हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा।
  • 84 दिन वाला 839 रुपये का प्लान: अब 979 रुपये में मिलेगा। इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा मिलेगा।
  • 365 दिन वाला 2899 रुपये का प्लान: अब 600 रुपये महंगा होकर 3499 रुपये का हो गया है। इस प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा मिलेगा।

पोस्टपेड प्लान की कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी

नई कीमतें इस प्रकार हैं:

  • पहले 401 रुपये वाला प्लान: अब 451 रुपये
  • पहले 501 रुपये वाला प्लान: अब 551 रुपये
  • फैमिली 601 प्लान: अब 701 रुपये
  • 1001 रुपये वाला फैमिली प्लान: अब 1201 रुपये
VI Increase Tariff Plans
VI Increase Tariff Plans

भारत के पूरे टेलीकॉम इंडस्ट्री में होने वाले इन बदलावों से ग्राहकों के जेब पर अतिरिक्त स्थान पड़ेगा लेकिन भारत में टेक्नोलॉजी में निवेश करने और आई को और बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव किए जा रहे हैं ऐसा कुछ कंपनी के अध्यक्ष का कहना है

Jio-Airtel Tariff Hike : ₹15 का प्लान हुआ ₹19 का, जियो और एयरटेल ने कर दिया यह गजब, पढ़े पूरी खबर

Leave a comment