साउथ कोरिया की सैमसंग कंपनी अपने प्रीमियम सेगमेंट से लेकर मिड रेज़ सेगमेंट तक भारतीय बाज़ार मे तहलका मचा रही है। सैमसंग ने अपना नया स्मार्ट फोन Samsung Galaxy M05 भारतीय बाज़ार मे लॉंच कर दिया है, Samsung Galaxy M05, 8 हज़ार की कीमत मे आने वाला एक बेहतरीन फोन है, इस लेख मे हम आपको बताएँगे की क्या आपको इस फोन मे खास मिलता है।
डिजाइन और डिस्प्ले
फोन का डिज़ाइन टिपिकल सैमसंग फोंस जैसा है, जिसमे पीछे के साइड मे डबल कैमरा सेटअप और, एक फ्लैश लाइट है, वही फ्रंट मे सेल्फी कैमरा पंच होल देखने को मिलता है, बात करे फोन के डिस्प्ले की तो, Samsung Galaxy M05 में एक 6.74-इंच का HD+ डिसप्ले देखने को मिलता है, जो यूज़र के बेहतरीन मल्टिमीडिया अनुभव को बरकरार रखेगा.
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
परफोरमन्स की बारे मे बात करे तो galaxy M05 मे कंपनी ने ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC यह प्रोसेसर दिया है, जियसे बारे मे कंपनी की यह दावा है, की यह मल्टी टास्किंग के साथ हल्की फुलकी गमिंग करने मे सक्षम है।
कैमरा फीचर्स
samsung Galaxy M05 मे कंपनी की ने रियर मे डुयल कैमरा setup दिया है, जिसमे मेन सेन्सर, 50 मेगापिक्सेल का है, जो f/1.8 अपर्चर पर आता है और दूसरा, 2 MP का सेन्सर है जो f/2.8 अपर्चर पर आता है। गैलक्सि एम05 मे फ्रंट कैमेरा 08MP, 2.0 अपर्चर पर है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
बेहतरीन लंबे समय तक चलने वाली 5000Mah की बैटरी इसमे सैमसंग ने लगाई है, और बड़ी बैटरी होने के कारण कंपनी ने इसमे, 25 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। जिससे युजर को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
कंपनी ने इसे 7,999 इस कीमत पर भारतीय बाज़ार मे लॉन्च किया है, इसमे फिलहाल मिंट ग्रीन यही एक कलर ऑप्शन है। स्टोरेज की बात करे तो 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट देखने को मिलता है। अपडेट्स के बारे मे कंपनी का कहना है की 2 साल के OS अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
कनेक्टिविटी ओप्शंस की बात करे तो इसमे आपको मिलता है, 4G, WIFI, बेइदो, गैलीलियो, Gps, 3.5mm हेडफोन जैक, ग्लोनस, USB टाइप सी पोर्ट, मौजूद है। सेन्सर की बात करे तो galaxy M05 मे प्रोक्सिमेट्री, लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, आदि मौजूद है।