iPhone 16 Pro max launch: धमाकेदार 6.9 इंच डिस्प्ले, A18 प्रोसेसर और 108MP ट्रिपल कैमरा!

iPhone 16 Pro max launch : Iphone प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्टफोन है हर साल आईफोन अपने अपडेटेड मॉडल का नया वेरिएंट लॉन्च करता है, इस साल भी Apple iPhone 16 Pro max launch को लेकर लोगों में बहुत एक्साइटमेंट दिख रही है, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की क्या होगी Apple iPhone 16 Pro max launch की डेट और इस मोबाइल के फीचर्स.

लॉन्च डेट

एप्पल का नया मोबाइल Apple iPhone 16 Pro max launch 2024 यानी इसी साल सितंबर के महीने में लॉन्च हो सकता है. यह कई नए जबरदस्त फीचर्स के साथ आने वाला है Apple IPhone 16 Pro max लॉन्चिंग पर एक बहुत बड़ा इवेंट होगा. इस इवेंट को लेकर लोगों के मन में बहुतएक्साइटमेंट है, इस बार IPhone Apple 16 Pro Max कौन से नए फीचर्स और डिजाइन के साथ आता है।

डिजाइन और डिस्प्ले

जब भी एप्पल की तरफ से नया मॉडल लॉन्च होता है तो वह यूजर्स को बेहतरीन डिजाइन के साथ हर बार नई टेक्नोलॉजी से रूबरू करवाता है। कहा जा रहा है कि इस बार आईफोन में 6.9 इंच का बड़ा डिस्प्ले होगा, जो हमेशा की तरह यूजर्स को एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देगा, 

लेकिन रयूमर्स के हिसाब से यह भी खबर आ रही है क्या आईफोन IPhone 16 and 16 Pro max में इस बार डिस्प्ले का साइज बड़ा होगा, इसमें IPhone 16 Pro में 6.27 इंच का डिस्प्ले होगा और IPhone 16 Pro Max में 6.85 इंच का डिस्प्ले होने की संभावना बताई जा रही है। 

इस बार आने वाला आईफोन आकार में चौड़ा होगा, बताया जा रहा है कि IPhone 16 Pro and 16 Pro Max आईफोन 15 के सीरीज से आकार में बड़े होंगे साथ ही इस वजह से उनके वजन मे भी बढ़ोतरी की संभावना है।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

IPhone अपने हर नए मॉडल में अपग्रेड प्रोसेसर के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस लेकर आता है, इस बार भी एप्पल कुछ ऐसा ही करने वाला है कहा जा रहा है कि इस बार एप्पल अपने IPhone 16 lineup में A18 Bionic प्रोसेसर होगा। 

जिसके साथ आप हैवी से हैवी टास्क भी इस फोन में आसानी से कर सकते हो साथ ही में यह हैवी एप्स को बहुत ही अच्छी तरीके से हैंडल कर सकेगा।

कैमरा फीचर्स

आईफोन में कैमरा एक्सपेक्ट बहुत बड़ा होता है कई लोग आईफोन सिर्फ और सिर्फ उसके कैमरा क्वालिटी के लिए ही खरीदना पसंद करते हैं, इस बार Apple iPhone 16 Pro Max 108 मेगापिक्सल के में कैमरा के साथ आने वाला है जिसके साथ एक वाइड एंगल और एक टेलीफोन लेंस भी शामिल होगा।

जिससे  क्रिस्प और क्लियर इमेज क्लिक की जा सके साथ नाइट फोटोग्राफी के लिए भी इसका कैमरा बेहतरीन होगा.

बैटरी और चार्जिंग

आईफोन अपनी बैटरी में अपने हर नए मॉडल के साथ सुधार करता जा रहा है इस बार भी इसमें 4500 mAh की बैटरी मिलेगी जो काफी लंबे समय तक यूजर्स का साथ देगी इसके साथ यह फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जिससे आपको एक बार चार्ज करने पर या दिन भर का बैटरी बैकअप आराम से दे देगा.

अन्य फीचर्स

कनेक्टिविटी के बारे में बात करें तो नए IPhone 16 Pro Max में IOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा साथ ही इसमें 5G इंटरनेट और यह IP सर्टिफाइड होगा यानी पानी और धूल से इस फोन को कुछ नहीं होगा, इसमें फेस आईडी जैसी अन्य फीचर्स भी शामिल होंगे.

AI फीचर्स

अभी तक AI फीचर्स के बारे में कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन AI के बढ़ते बदलाव के कारण इस बार IPhone 16 Pro and Pro max में AI के कई फिचर्स होने की संभावनाएं बढ़ गई है।

कीमत और उपलब्धता

कीमत के मामले में भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रयूमर्स के हिसाब से iPhone 16 Pro max की कीमत 95,990 रुपए के करीब होने की संभावनाएं बताई जा रही है यह इसकी बेस मॉडल की कीमत होगी, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है,  बात करें मोबाइल के कलर ऑप्शन की तो इसमें Natural Titanium and pink gold shade यह विकल्प हो सकते हैं 

इसकी पूरी जानकारी तो अब सितंबर में होने वाले लॉन्च इवेंट में ही पता चलेगी.

 

Google Pixel 9 Series: जानें लॉन्च की तारीख, कीमत और धमाकेदार फीचर्स

Leave a comment

Exit mobile version