Bajaj Freedom 125 CNG Bike Launch : पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स का भविष्य खतरे मे ?

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Launch : ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में दिन प्रतिदिन बड़े बदलाव होते रहते हैं, इस बार की सबसे बड़ी खबर यह है कि बजाज ऑटो ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है, इसका नाम Bajaj Freedom 125 CNG रखा गया है, गाडी के नाम से ही पता चलता है यह बाईक सीएनजी और पेट्रोल दोनो पर चलेगी, 95,000 रुपये इस बाईक की किंमत होगी, यह भारतीय ग्राहक को ध्यान मे रख कर बनाई है, Freedom 125 CNG Bike को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी जी के मौजूदगि मे लाँच किया गया।

Freedom 125 CNG Bike : कैसा है बाइक का डिज़ाइन

Freedom 125 मे मॉडर्न डिझाईन को इस्तमाल किया गया है, बाईक मे आपको एक राऊंडेड लॅम्प मिलता है जिसके अंदर एक DRL है। इसमे एक मोनोक्रोम एलईडी डिस्प्ले के साथ इन्स्ट्रुमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमे कम सीएनजी अलर्ट, न्यूट्रल गियर इंडिकेटर के जैसे इंडिकेशन रायडर को दिखेंगे.फ्युएल टॅंक को रिफील करवाने के लिए एक कॉमन flap मोजूद है, जिसे ओपन करके आप सीएनजी और पेट्रोल दोनो भरवा सकते है. 

Bajaj CNG bike mileage & इंजिन पावर

बजाज फ्रीडम में 125 CC का इंजन मिलता है, जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ आनेवाला एक एयरकुल्ड इंजन है। यह इंजन 9.5 PS के पावर के साथ 9.7Nm का उच्चतम टॉर्क जनरेट करता है, बात करे Bajaj CNG Bike tank capacity की तो कंपनी ने इसमें 2 किलोग्राम क्षमता वाला सीएनजी टैंक और 2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। कंपनी यह दावा करती है कि 2 किग्रा क्षमता वाले सीएनजी टैंक की सहायता से फ्रीडम 125 117 किलोमीटर तक का माइलेज देगी, तथा अतिरिक्त पेट्रोल टैंक के होने के वजह से 117 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा, इसका मतलब कुल मिलाकर यह गाड़ी 330 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च
दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च

Freedom 125 CNG Bike : कीमत और कलर ऑप्शन

बजाज फ्रीडम 125 तीन अलग-अलग वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जिसमे Bajaj Freedom Drum की प्राइस (एक्स शोरूम) 95,000 रुपए, Bajaj Freedom Drum LED की प्राइस 1,05,000 रुपए, तथा Bajaj Freedom Disk LED की कीमत 1,10,000 रुपए होगी।

बजाज फ्रीडम 125 कल 7 रंगों में मार्केट में उपलब्ध है, जिसमे, इबोनी ब्लैक-ग्रे,इबोनी ब्लैक-रेड,रेसिंग रेड,प्यूटर ग्रे-ब्लैक,साइबर व्हाइट,प्यूटर ग्रे-येलो और  कैरेबियन ब्लू जैसे कलर शामिल है।

Freedom 125 CNG Bike : सबसे बड़ी चुनौती

बाईक को देखने के बाद आपको यह पता नही लगता की सीएनजी फ्युएल टॅंक कहा है?, बजाज ने CNG Fuel Tank गाडी के सीट के नीचे प्लेस किया है, सेफ्टी के बारे में बात करे तो गाडीने अलग अलग 11 test पास किया है, जिससे इसके विश्वसनीयता और बढ जाती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana : ऐसे करे आवेदन, जानिए सम्पूर्ण जानकारी

 

Freedom 125 CNG Bike : एक बटन से करे स्विच

Freedom 125 CNG Bike मेसीएनजी और पेट्रोल टैंक के बीच में स्विच करने के लिए हेंडलबार पर एक बटन उपलब्ध है, जो पेट्रोल और सीएनजी में स्विच करने के प्रक्रिया को बहुत आसान कर देता है। यानि एक बटन दान से आप मोड चेंज कर पाओगे।

पेट्रोल जैसे नैसर्गिक ईंधन की हो रही अतिरिक्त खपत, तथा इसकी कीमतों से परेशान नागरिकों के लिए यह एक नया अविष्कार साबित हो सकता है, इसके जरिए कम कीमत में आप ज्यादा लंबा सफर तय कर सकते हैं, उम्मीद है कि बजाज फ्रीडम 125 का अनुभव लोगों के साथ अच्छा रहे।

Leave a comment