Google Pixel 9 Series Launch Date : गूगल पिक्सल 8a लॉन्च करने के बाद कंपनी अब Google Pixel 9 Series लॉन्च करने की तयारी कर रही है, कंपनी ने Pixel 9 Series को लॉन्च करने की डेट टीज़ कर दी है, यह गूगल पिक्सल के यूजर्स के लिए बड़ी खुश खबर है। इस आर्टिकल में हम आपको launch Date, specifications features, तथा Price के संबंध मे पूरी जानकारी देने वाले है।
लॉन्च की तारीख
गूगल पिक्सल ने अपने लॉन्च इवेंट की तारीख जाहिर कर दी है, गूगल के तरफ से होने वाला इवेंट 13 अक्टूबर को होने वाला है, जिसमें पिक्सल 9 स्मार्टफोन के साथ अन्य कई स्मार्टफोन को भी गूगल इंट्रोड्यूस कर सकता है। इस लाइव इवेंट की शुरुआत सुबह 10:00 बजे होगी और यह यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, सूत्रों की माने तो यह बात पता चली है की गूगल अपने इस इवेंट में अपने बेस्ट आई की तकनीक एंड्रॉयड और पिक्सल डिवाइसेज को दिखाने वाला है, रयूमर्स बताते हैं कि पिक्सल 9 के साथ पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल प्रो फोल्ड भी लॉन्च हो सकते हैं। Google pixel 9 Series की शुरुआती कीमत 699 dollar हो सकती है यह भारतीय रूपों में लगभग 51,500 है।
डिजाइन और डिस्प्ले
leaks से पता चलता है कि Pixel 9 pro मॉडल में पीछे की तरफ वर्टिकल शेप में कैमरा layout हो सकता है, इस बार गूगल पिक्सल 9 सीरीज की डिजाइन में बहुत ही बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बात का खुलासा तो अब 13 अगस्त को ही होगा। Pixel 9 Pro का डिस्प्ले दो अलग-अलग साइज में हो सकता है पहले में 6.1 इंच डिस्प्ले और दूसरे मॉडल में 6.7 इंच का OLED Display मिलने की संभावना है। इसमें विविध और स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा Rumours से पता चला है कि गूगल ने इस बार अपने मोबाइल में एक गूगल Adaptive touch नाम का फीचर ऐड किया है, जो अलग-अलग Environmental conditions में स्क्रीन की प्रतिक्रिया को बढ़ता है जैसे स्क्रीन प्रोटेक्टर, तथा अन्य स्थितियां।
Google pixel 9 series यह 3 अलग-अलग कलर के साथ आ सकती है इसमें काले सफेद और गुलाबी रंग होने की संभावना है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
पिक्सल 9 सीरीज में Tensor G4 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, यह पिक्सल के तरफ से आने वाला एक अपग्रेड चिपसेट है जिसमें परफॉर्मेंस और AI की क्षमताओं को अच्छी तरह से बढ़ाया गया है, गूगल ने इस प्रोसेसर को सैमसंग के साथ मिलकर बनाया है यह बेहतर थर्मल मैनेजमेंट और एफिशिएंट है। यह आपको स्मूथ मल्टीटास्किंग और बेहतर परफॉर्मेंस का अनुभव प्रदान करेगा.
कैमरा फीचर्स
Google pixel series अपने बेहतरीन कैमरा के लिए मानी जानी जाती है। पिक्सल फोन के इमेज की प्रोसेसिंग काफी जबरदस्त होती है, जिससे आप क्लियर और बेहतर कलर्स के साथ इमेज क्लिक कर सकते है।
Google Pixel 9 Series का कैमरा हाई क्वालिटी का होने की संभावना है, इसमें एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्वाइड लेंस, और 48 मेगापिक्सल का टेली फोटो लेंस होगा। शामिल होगा
सेल्फी कैमरा के लिए मोबाइल में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, बात करें कैमरा के अन्य फीचर्स के बारे में तो इसमें पोट्रेट मोड, AI बेस्ट इमेज प्रोसेसिंग, लो लाइट परफॉर्मेंस, क्रिएटिव फोटोग्राफी, मैजिक एडिटर, जैमिनी नैनो एआई जैसे अन्य कहीं फीचर्स हो सकते हैं।
बैटरी और कनेक्टिविटी
स्मार्टफोन में बैटरी कैपेसिटी एक अति आवश्यक चीज होती है, Google pixel 9 Series में आपको 5000 mAh के बैटरी मिलेगी जो की एक अच्छा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है इसमें फास्ट चार्जिंग और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5G वाई-फाई 6e ब्लूटूथ 5.3 जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी होगी
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Google pixel 9 Series आधुनिक AI फीचर्स से लैस होने वाली है इसमें कुछ सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स जो आईफोन एमरजैंसी sos जैसा होगा। इस फोन मे Android 14 का सपोर्ट होगा, इसमे बेहतरीन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का मेल देखने को मिलेगा, जिससे यूजर का एक्सपीरियंस बेहतरीन होगा
ख़ास AI फीचर्स
Rumours के मुताबिक pixel 9 series में मिलने एआई फीचर्स कभी जबरदस्त होने वाले हैं, इसमें आपको स्क्रीनशॉट से सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा
इसके अलावा गूगल स्टूडियो का फीचर दिया जाएगा इसमें बेहतर से बेहतर आई इमेज क्रिएट कर सकते हैं, और स्टीकर समेत कई तरह से फोटो को एडिट कर सकते है
इस बार Google pixel 9 Series में एप्पल इमेज प्लेग्राउंड जैसा फीचर दिया जाएगा, यह सभी फीचर गूगल AI टूल जैसे सर्कल टू सर्च, और जैमिनी से जुड़े होंगे।
यह भी पढ़े : Redmi Pad Pro 5G : 10000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ Xiaomi का नया धमाका!”