GOVERNMENT JOB DRDO 2024 : सरकारी नौकरी पाने का आसान तरीका, डीआरडीओ में सीधी भर्ती, अंतिम तारीख 15 अक्टूबर!

GOVERNMENT JOB DRDO 2024 : अगर आप भी सरकारी नौकरी की परीक्षा दे दे कर थक गए है, और आपको अच्छी सरकारी नौकरी नहीं मिल रही तो यह खबर आपके लिए है, भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन डीआरडीओ मे सीधी भर्ती निकली है,इस लेख मे आप जानेंगे, क्या होगी चयन प्रक्रिया, योग्यता क्या होनी चाहिए, तथा drdo मे नौकरी कैसे मिलेगी।

GOVERNMENT JOB DRDO 2024 : DRDO Recruitment 2024

अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने  के लिए ठोकरे खा रहे है, तो यह सुनहरा मौका आप के लिए है, रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन डीआरडीओ की तरफ से डिप्लोमा धारक तथा अप्रेंटिस के लिए भर्ती निकली है, इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर 2024 है, और 24 सितंबर 2024 से GOVERNMENT JOB DRDO 2024 के लिए आवेदन मंगवाना शुरू हो चुका है, आवेदन करने योग्य अभ्यर्थी DRDO की Official Website, www.drdo.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है।

GOVERNMENT JOB DRDO 2024 : DRDO Apprentice Vacancy 2024 Notification

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्पलेक्स कॉम्प्लेक्स के लिए यह अप्रेंटिस भर्ती है, नीचे भारत सरकार रक्षा अनुसंधान तथा विकास संगठन डीआरडीओ मे किस पद के लिए कितने पद रिक्त है इसकी जानकारी दी गई है।

अप्रेंटिस की कैटेगिरी वैकेंसी
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 40
टेक्नीशियन अप्रेंटिस (डिप्लोमा) 40
ट्रेड अप्रेंटिस 120
कुल 200

 

GOVERNMENT JOB DRDO 2024 Eligibility : योग्यता

अभ्यर्थी जिस शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आपली करना चाहते है, उनके पास उसका सर्टिफिकेट होना बहुत ज़रूरी है, जैसे ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास बी.ई/बी.टेक (ECE,EEE,CSE, मैकेनिकल, कैमिकल) आसान भाषा मे इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। तथा अभर्थी  जिस ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन करना चाहते है, उस ट्रेड से संबधित आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। अगर आपको इस विषय मे अधिक जानकारी चाहिए तो आप GOVERNMENT JOB DRDO 2024 यहा से नोटिफ़िकेशन चेक कर सकते है। 

GOVERNMENT JOB DRDO 2024 : एज लिमिट

GOVERNMENT JOB DRDO 2024 मे अप्रेंटिस करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना जरूरी है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की उम्र की गणना 01 अगस्त 2024 से होगी, बात करे सेलेक्शन प्रोसेस कि तो यह बिना परीक्षा सीधी भर्ती होने वाली है लेकिन इसमे, शैक्षणिक मेरिट, इंटरव्यू तथा आखिरी मे डॉकयुमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर चयन किया जाएगा। स्टाइपेंड की बात करे तो, चयनित उमेदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार स्तइपेंड दिया जाएगा। बता दे की किसी भी वर्ग का कोई भी उमेदवार इसमे बिनशुल्क आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के कोई शुल्क नहीं है।

GOVERNMENT JOB DRDO 2024 : आवेदन करने की प्रक्रिया

GOVERNMENT JOB DRDO 2024 मे आवेदन करने हेतु बी.ई/बी.टेक/डिप्लोमा डिग्री धारक अप्रेंटिस मे आवेदन करने हेतु, NATS 2.0 पोर्टल nats.education.gov.in पर अपना पंजीकरन करना होगा इसके बाद उमेदवार को जिस ट्रेड के लिए आवेदन करना है, ट्रेड अप्रेंटिस मे पंजीकरण करने हेतु apprenticeshipindia.org पर रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जो उमेदवार पहले से काही दूसरी जगह अप्रेंटिस कर रहे है वह इस भर्ती के लिए इलिजीबल नहीं होंगे।

यह भी पढे : लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy S24 FE की कीमत आई सामने, 50MP कैमेरा के साथ फोन मचाएगा धूम

Leave a comment

Exit mobile version