Highcourt recruitment 2024 : 1318 पदो पर भर्ती, 1.45 लाख तक वेतनमान, जल्दी करे आवेदन

गुजरात के उच्च न्यायालय मे विविध पदो पर भर्ती निकली है, इसकी आवेदन की प्रक्रिया 22 मई 2024 से शुरू हो चुकी है, इच्छुक उमेदवार https://gujarathighcourt.nic.in पर जाके अधिक जानकारी प्रपट कर सकते है एवम आवेदन कर सकते है।

सरकारी भर्ती के इंतज़ार करने वाले छात्रो के लिए गुजरात उच्च न्यायालय की तरफ से विविध पदो पर भर्ती जारी की गई है जिसमे इंग्लिश स्टेनोग्राफर, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर, कम्पुटर ऑपरेटर,ड्राइवर, कोर्ट अटेंडेंट, कोर्ट मैनेजर जैसे और मैनेजर नौकरिया शामिल है। इसमे आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जून 2024 है। जो उमेदवार आवेदन करना चाहते है वह गुजरात न्यायालय की आधिकारिक वैबसाइट https://gujarathighcourt.nic.in पर जाके आवेदन कर सकते है।

गुजरात Highcourt recruitment कुल पदो की संख्या :

 

इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड-II 54
गुजराती स्टेनो ग्रेड -II 214
गुजराती स्टेनो ग्रेड -III 307
डिप्टी सेक्शन ऑफिसर 122
कंप्यूटर ऑपरेटर 148
ड्राइवर 34
कोर्ट अटेंडेंट 208
कोर्ट मैनेजर 21
प्रोसेस सर्वर या बेलिफ 210

 

कितना होगा वेतन

सभी पदो के लिए अलग अलग वेतन निर्धारित किया गया है जिसमे से कुछ की जानकारी नीचे दी गई है।

गुजराती स्टेनो ग्रेड -II 44900- 1, 42, 400 रुपए
गुजराती स्टेनो ग्रेड -III 39,900 से लेकर 1, 26,600 रुपए तक
इंग्लिश स्टेनोग्राफर ग्रेड-II 39900 से 1,26, 600 रुपए
ड्यूटी सेक्शन ऑफिसर  39, 900 रुपए
कंप्यूटर ऑपरेटर 19, 900 रुपए से लेकर 63, 200 रुपए
कंप्यूटर मैनेजर 56,100

 

आवेदन करने के लिए योग्यता :

गुजरात उच्च न्यायालय मे विभिन्न पदो के लिए अलग अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है, योग्यता से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी के लिए उमेदवार कृपया अधिसूचना को देखे। इसमे कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष है और किसी भी पोस्ट के लिए आयु सीमा 45 वर्ष से ज्यादा नहीं है।

आवेदन करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे :

  1. https://hc-ojas.gujarat.gov.in/ इस वैबसाइट पर वीसैट करे
  2. Current Jobs” के सेक्शन में जाकर “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें
  3. यहाँ “New Candidates Registration Here” के लिंक पर क्लिक करें।
  4. Agree” बटन पर क्लिक करें
  5. अपनी सारी जानकारी सही तरीके से दर्ज करे और प्रक्रिया पूर्ण करे
  6. आपके ईमेल पर प्राप्त एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए पोर्टल पर लॉगिन करें।
  7. Complete Application Form” के लिंक पर क्लिक करें।
  8. सिग्नेचर,फोटो,और दस्तावेजों को अपलोड करें।
  9. Final Submit” लिंक पर क्लिक करें

अब आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।  

Leave a comment

Exit mobile version