hyundai ने अपनी नई इलैक्ट्रिक SUV hyundai Inster EV को टीज़ किया है, गाड़ी की कुछ तस्वीरे सामने आई है, पहली झलक मे काफी कमाल लग रही है, Hyundai ने इसे इंस्टर नाम दिया है। भारत मे मौजूद कई EV SUV को टक्कर देकर यह hyundai की कार काफी अच्छी प्रतिद्वंदी साबित हो सकती है, इसका सीधा मुक़ाबला टाटा की पंच जो एक इलैक्ट्रिक SUV है उससे से होगा यह माना जा रहा है।
Enstar नाम का मतलब
Hyundai ने कहा है की Inster नाम को intimate और innovative जैसे शब्दो से लिया गया है, और इसे casper नाम से जोड़ा गया है casper एक कार का नाम है 2021 मे लॉन्च हुई थी, इसका design कुछ हद तक कैस्पर से प्रेरित है।
क्यू होगी खास Hyundai Inster
hyundai Inster इसलिए खास है क्यूकी इसकी तुलना भारतीय बाज़ार मे सबसे पोपुलर EV punch से हो रही है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह गाड़ी सिंगल चार्ज पर 355/Kmpl की रेंज देगी येसा hyundai का दावा है। तसवीरों से पता चलता ही क इस गाड़ी का डिज़ाइन भी काफी खास होने वाला है।
कैसी होगी इस Inster SUV की डिज़ाइन
कंपनी के तरफ से 30 हुए फोटो में Hyundai inster का ओवरऑल लूक साफ देखा जा सकता है, इसके साथ ही में गाड़ी की विंडस्क्रीन और बोनट भी फोटो में साफ दिखता है इसी के साथ टाटा पंच जैसे ही इसमें भी चार्जिंग पोर्ट है जो की गाड़ी के फ्रंट साइड में दिख रहा है, अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पिक्सल स्टाइल क्वार्ड एलिमेंट सर्कुलर, एलइडी डीआरएल, पिक्सल स्टाइल 7 एलिमेंट, एलईडी टर्न इंडिकेटर, एलॉय व्हील, सनरूफ बॉडी क्लॉदिंग और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे फीचर्स होने वाले हैं.
क्या भारत मे लॉन्च होगी ?
फिलहाल तो Hyndai Inster suv अभी टीज़ हुई है, लेकिन यह कौन कौन से अंतरराष्ट्रीय बाज़ारो मे उपलब्ध होगी इसपर कंपनी ने फिलहाल चुप्पी साधी है, लेकिन यह आशंका है की यह गाड़ी भारतीय बाज़ार मे आ सकती है, जो की अन्य EV SUV के लिए एक कडा प्रतिद्वंद साबित होगा.
क्या होगी इसकी शुरवाती क़ीमत
कीमत के बारे मे फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, क्यूकी अभी सिर्फ कंपनी ने गाड़ी को टीज़ किया है, लेकिन अगर यह एसयूवी भारतीय बाज़ार मे उपलब्ध होती है तो , यह टाटा पंच और उसके जैसी अन्य गाड़ियों को टक्कर देगी इसका मतलब इस गाड़ी की कीमत भी लगभग इसके प्रतिद्वंदी EV SUV के आस पास हो सकती है।