Indian 2 Trailer : कमल हसन फिर से लौटे अपने जबर्दस्त अंदाज़ मे इंडियन 2 के साथ रिलीज़ हुआ ट्रेलर जानिए कब आएगी फ़िल्म

लंबे समय के इंतजार के बाद Indian 2 Trailer आ चुका है इस फिल्म को 2017 में अनाउंस किया गया था लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते यह 5 साल बाद 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है, तो आईये बात करते हैं कैसा है इस फिल्म का ट्रेलर।

इंडियन 2 1996 में आई इंडियन फिल्म का सीक्वल है, ट्रेलर के लॉन्च होते ही इसने दर्शकों के ध्यान को अपनी तरफ खींच लिया है, इंडियन फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी जिसमें कमल हसन सेनापति के रोल में अपनी भूमिका निभा रहे हैं जो कि देश के भ्रष्टाचार कालाबाजारी और नाइंसाफी को करारा जवाब दे रहे थे, इस बार भी सेनापति अपने पुराने अंदाज में लौट रहे हैं.

ट्रेलर की शुरुआत में बैकग्राउंड से आती यह आवाज ”कैसा देश है ये पढ़े लिखों के लिए काम नहीं. काम है तो उस लायक पगार नहीं. टैक्स भरो फिर भी सुविधाएं नहीं. चोर चोरी करता ही रहेगा और अपराधी अपराध करता ही रहेगा.” फिल्म की कहानी कैसी होगी इस बात को बिल्कुल साफ कर देती है।

Indian 2
Indian 2

Indian 2 Trailer : सेनापति (कमल हसन की एंट्री)

ट्रेलर की शुरुआत मैं दिखाया गया है कि कुछ युवा इस देश के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं और कहते हैं कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एक हंटिंग डॉग आना चाहिए तभी एंट्री होती है सेनापति यानी कमल हसन की वह अपने पुराने फाइटिंग अंदाज के साथ चार अलग अलग लुक में नजर आते हैं, कमल हसन के इस अंदाज़ ने दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर दी है।

Indian 2 Trailer : कब और किन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 

इंडियन 2  फिल्म तमिल तेलुगू और हिंदी में रिलीज होने वाली है, और यह 12 जुलाई को सिनेमा घरों में दस्तक देगी इस फिल्म में कमल हसन के साथ कई एक्टर्स और एक्ट्रेस है जिसमें काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, बॉबी सिम्हा, रकुल प्रीत सिंह जैसे नाम है. फिल्में संगीत अनिरुद्ध रविचंद्रन ने दिया है और यह लिका प्रोडक्शंस और रेड जॉइंट मूवीस द्वारा निर्मित है।

 

Leave a comment