Indian Air Force Bharti 2024 : भारतीय वायुसेना ने AFCAT 2024 की भरती निकाल दी है, और इसके आधिकारिक वैबसाइट पर नोटिफिकेशन आ चुका है। इसमे दोनों ब्रांच मे भारतीय होंगी आप इस परीक्षा के माध्यम से भी भारतीय वायुसेना मे पाइलट बन सकते है।Indian Air Force AFCAT Bharti 2024 ने पिछली दो भर्तियों के बाद फिर से उमेदवारों को भर्ती का मौका दिया है। इस बार वायुसेना मे कुल 304 रिक्त पदो पर भरती होने वाली है, भरती दोनों ब्रांच मे होगी यानि फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटि ब्रांच।भारतीय वायुसेना मे अपनी सेवा देने मे इच्छुक उमेदवार को आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाके आवेदन करना होगा। उमेदवार इस परीक्षा को AFCAT) पास कर के भी एयरफोर्स मे पलट बन सकते है। इसके लिए उमेदवार को फ्लाइंग ब्रांच मे भर्ती होना होता है।
चयन प्रक्रिया कैसी होगी : IAF AFCAT 2024
AFCAT की परीक्षा कुल 300 अंको की होती है। और इस परीक्षा का समय 2 घंटे तय है। इन 2 घंटो मे परीक्षा मे बैठने वाले उमेदवार को कुल 100 सवाल पूछे जाते है इन सवालो के विषय न्यूमेरिकल एबिलिटी,जनरल अवेयरनेस,मिलिट्री एप्टीट्यूड टेस्ट,वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश,रीजनिंग जैसे विषयों पर आधारित औब्जैकटिव होते है. IAF AFCAT 2024 एक्जाम मे नेगेटिव मर्किंग होती है हर गलत जवाब पर परीक्षार्थी का अंक कम होगा.
IAF AFCAT 2024 : एएफसीएटी भर्ती के लिए योग्यता
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल )ब्रांच : इसके लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम (मैथ्स और फिजिक्स) से 50 प्रतिशद अंकों के साथ पास होना जरूरी है. साथ में 60 प्रतिशद अंकों के साथ बीई/बीटेक पास होना चाहिए.
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) ब्रांच : 12वीं साइंस स्ट्रीम (मैथ्स और फिजिक्स) से 50% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है . साथ में किसी भी स्ट्रीम से 60% के साथ ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
फ्लाइंग ब्रांच : आवेदक को 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं साइंस स्ट्रीम (मैथ्स और फिजिक्स) से पास होना चाहिए. इसके साथ ही 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक पास होना चाहिए
IAF AFCAT 2024 : एएफसीएटी के लिए उम्र की सीमा.
भारतीय वायुसेना के साल और ग्रांउड ड्यूटी ब्रांच के लिए 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए. फ्लाइंग ब्रांच में भर्ती होने के लिए उम्र 20 से 24 चाहिए।
येसे करे आवेदन : IAF AFCAT 2024
- AFCAT की वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाए
- होम पेज पर दिख रहे IAF AFCAT 2 2024 लिंक पर क्लिक करे
- आवेदन फोरम मे अपनी सही जानकारी दर्ज करे
- अपने दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करे
- और सबमिट के बटन पर क्लिक करे
- अब आखरी मे आवेदन शुल्क भरे