108 बॅक कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ जल्द आ रहे है  Infinix Note 40 pro लाइनअप के स्मार्टफोन, ये हैं संभावित कीमत और फीचर्स.

इंफीनिक्स स्मार्टफोन निर्माता कंपनी की और से 12 अप्रैल को भारत मे Infinix Note 40 pro 5G लाइनअप के दो स्मार्ट फोनेस लॉन्च किए जाएंगे, और इसमे आपकोतगड़े कमेरा के साथ साथ बेहतरीन फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलेगी तो आइये जानते है कोनसे फोनेस है ये 

इंफीनिक्स स्मार्टफोन निर्माता कंपनीने पिछले दिनो अपने दो इंफीनिक्स स्मार्टफोन वैश्विक बाज़ार मे  लॉन्च किए जो दोनों इंफीन्क्स नोट 40 सीरीज के थे जिनमेसे एक Infinix Note 40 Pro 5G और दूसरा Infinix Note 40 Pro+ 5G ये है, अब इस कंपनीने ने भारत मे भी अपने स्मार्टफोन लॉन्च जाहीर कर दिया है, जी हा दोस्तो, 12 अप्रैल को ये दोनों स्मार्ट फोन्स Flipkart के जरिये पेश किए जाएंगे, इन्फिनिक्स के दोनों स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 256GB स्टोरेज कंपनी दे सकती है, और साथ ही मे 6.78 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले भी हो सकता है। वही  Infinix Note 40 Pro 5G स्मार्टफोन मे Mediatek Diamencity 7020 प्रोसेसर और 45W की वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा। और बैटरी की बात करे तो इसमे 5000 mAh की बैटरी हो सकती है.

 

क्या होगी  Infinix Note 40 Pro 5G लाइनअप की कीमत ?

वैश्विक बाज़ारो मे  Infinix Note 40 Pro 5G की कीमत 289 $ लगभग  (24,000) रुपये और Infinix Note 40 Pro+ 5G की कीमत 309 $ (26,000) रुपये इतनी हो सकती है, यह दोनों  मिड सेगमेंट के मोबाइल होगे यानि की 20000 से लेकर 25000 के बीच मे इनकी कीमत हो सकती है।

Infinix Note 40 Pro 5G series specification

Category Specification
Operating System Android 14, XOS 14
Fingerprint Sensor Fingerprint (under display, optical)
Display
Size 6.78 inches, 109.9 cm2 (~89.8% screen-to-body ratio)
Type AMOLED, 1B colors, 300 nits (peak)
Resolution 1080 x 2436 pixels 
Pixel Density (~393 ppi density)
Protection Corning Gorilla Glass
Refresh Rate 120Hz
Notch No
Camera
Rear Cameras 108 MP, f/1.8, (wide), PDAF, OIS

2 MP, f/2.4

2 MP, f/2.4

Video Recording 1440p@30fps, 1080p@30/60fps
Front Camera 32 MP, f/2.2, (wide), 1/3.1″
Technical
Chipset Mediatek Dimensity 7020 (6 nm)
Processor Octa-core (2×2.2 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
RAM 8GB RAM
Internal Memory 256 GB
Memory Card Slot Unspecified
Connectivity
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth Yes
WiFi Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
USB USB Type-C 2.0, OTG
Battery
Capacity 5000 mAh, non-removable
Fast Charging YES

45W wired, 50% in 26 min

20W wireless MagCharge

Reverse wired

Reverse wireless

 

क्या है Infinix Note 40 Pro 5G मे स्पेशल फीचर्स ?

इस फोन मे आपको मिलेगा आपको मिलेगा मीडियाटेक 7020 का पावरफुल प्रोसेसर जिससे कि आपको परफॉर्मेंस में किसी भी तरीके की दिक्कत नहीं होने वाली आपका फोन एकदम मक्खन जैसे चलेगा

Infinix Note 40 Pro 5G DISPLAY

इस फोन में आपको सुपर अमोलेड डिस्पले मिलेगा जिसकी पिक ब्राइटनेस 300 नीड्स तक होगीइसका रिफ्रेश रेट120Hz का होगा और इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2436 पिक्सल होगा और इस फोन की पिक्सल डेंसिटी 393 ppi इतनी होगी

Infinix Note 40 Pro 5G Battery & Charger

इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि नॉन रिमूवेबल होगी उसी के साथ आपको 45W का वायर चार्जर मिलेगा जो कि इस फोन के बैटरी को 50% केवल 26 मिनट में चार्ज कर देगा इसी के साथ आपको 20W के  वायरलेस चार्ज का भी सपोर्ट इसके साथ देखने को मिल जाता है.

Infinix Note 40 Pro 5G Camera

इंफिनिक्स के इस फोन में आपको 108 + 2 + 2 ऐसा ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, उसके बाद इस फोन में आपको एचडीआर, पैनोरमा, ड्यूल एलईडी फ्लैश, जैसे और भी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे इसकी वीडियो की बात करें तो इसमें आप 4K 30FPSऔर फुल एचडी में 60/30 FPS तक वीडियो शूट कर सकते हो. बात करें इंफिनिक्स के सेल्फी कैमरे की तो इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है जिसमें कि आप 30 FPS फुल एचडी में वीडियो शूटिंग कर सकते हो. 

Infinix Note 40 Pro 5G RAM & Storage

इंफिनिक्स के इस फोन में आपको 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ 8GB रैम का कांबिनेशन देखने को मिलेगा और साथ ही इसका स्टोरेज टाइप UFS 2.2 होगा। 

Infinix Note 40 Pro 5G series: क्या मिलेगा ऑफर?

Infinix जल्दी फोन खरीदने वालों को खास ऑफर दे रहा है। इस ऑफर में आपको फोन खरीदने के साथ फ्री मैगकिट भी मिलेगा। मैगकिट एक पावर बैंक के साथ आता है और इसकी कीमत 3,999 रुपये है। यह पावर बैंक आपको फोन के साथ फ्री में मिलेगा। इसका मतलब है कि आप फोन के लिए जो पैसे चुकाएंगे, उसके बदले में आपको यह पावर बैंक भी मिलेगा। इस खास ऑफर में आपको फोन के साथ 4,999 रुपये का मैगकिट एक्सेसरी पैक मुफ्त मिलेगा। इस मैगकिट में 3,999 रुपये की कीमत वाला 3020mAh क्षमता वाला इनफिनिक्स मैगपावर पावर बैंक और 1,000 रुपये का मैगकेस केस शामिल है।

Infinix Note 40 Pro 5G series: conclusion

यह फोन अपने बहुत ही तगड़े स्पेसिफिकेशन के साथ भारतीय मार्केट में लांच होने जा रहा है अगर इसकी कीमत मिड रेंज में हुई तो यह फोन भारतीय ग्राहकों के लिए चांदी से काम नहीं होगा क्योंकि जिस कीमत में यह फोन अपने सुपर स्पेसिफिकेशन दे रहा है वह यूजर को एक अच्छा एक्सपीरियंस देंगे और उनके डे टुडे लाइफ मेंपरफॉर्मेंस में लेकर बैटरी में लेकर डिस्प्ले में लेकर कोई भी किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने वाली अगर यह फोन उचित कीमत पर आता है तो यह भारतीय ग्राहकों को निराश नहीं करेगा.

Leave a comment