infinix Zero 40 5G launch : 108MP कैमरा और MD-8200 प्रोसेसर का दम, इन्फिनिक्स जीरो 40 5G – 18 सितंबर को लॉन्च!

infinix Zero 40 5G launch : अगर आप स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफिनिक्स के फैन है, और आप एक नया इंफिनिक मोबाइल लेने का सोच रहें है जो काफी तगड़े स्पेसिफिकेशन के साथ आता हो, तो आपके लिए खुशखबरी है, आने वाले 18 सितंबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे इंफिनिक्स अपना नया स्मार्टफोन infinix Zero 40 5G launch करने जा रहा है, इस लेख हम आपको मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो बने रहिए हमारे साथ.

infinix Zero 40 5G डिजाईन और डिस्प्ले

बात करे इंफिनिक्स जीरो 40 5G फोन के डिजाइन की तो इसका डिजाइन oneplus के 13 seris से इंस्पायर्ड है, स्मार्टफोन में बैकसाइड के डुअल टोन फिनिश, राउंडेड कैमरा मॉड्यूल,और जीरो की ब्रांडिंग भी की गई है। बात करे फोन के वेट की तो इसका वजन 195 ग्राम है, और थिकनेस 7.9 mm की है। डिस्प्ले 6.74 इंच का HD+ एमोलेड कर्व्ड मिलता है, जो 144HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

infinix Zero 40 5G प्रोसेसर और परफार्मेंस

यह फोन एक बजेट कैटोगिरी का फोन होने वाला है। तो इस हिसाब से इसके परफार्मेंस भी तगड़ी देखने को मिलने वाली है, संभावना है की इस इंफिनिक्स जीरो 40 5G मे डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर ही सकता है। फोन की OS कि बात करे तो यह XOS 14.5 operating system पर बेस्ड है, जो एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

infinix Zero 40 5G कैमरा फीचर्स

मोबाइल में मैन कैमेरा सेंसर 108 MP का है जो F1.8 अपर्चर पर काम करता है, साथ ही 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है f/2.0 अपर्चर के साथ, और 2MP का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में सेल्फी कैमेरा की बात करे तो, वह भी 50MP है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।

 

infinix Zero 40 5G बैटरी और कनेक्टिविटी

yuजर को ध्यान में रखते हुए इंफिनिक्स ने 5000mAh की बड़ी बैटरी कंपनी ने लगाई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, साथ ही infinix zero 40 5G, 20W की वायरलेस चार्जिंग तथा 10W की रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

infinix Zero 40 5G स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

कंपनी इसे भारत में 30,000 की स्टार्टिंग प्राइस पर लॉन्च कर सकती है, बता दे को यह मोबाइल मलेशिया पहले ही लॉन्च हो चुका है, यह मोबाइल 3 अलग अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जिसमे, बायोलेट ग्रीन, मूविंग टाइटेनियम, और रॉक ब्लैक शामिल है।

यह भी पढ़े : Samsung Galaxy M05 लॉन्च, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, और 8 हजार से कम कीमत! M05 है आपके लिए परफेक्ट !

Leave a comment

Exit mobile version