Infinx GT 20 Pro : आ गया गेमिंग का बाप, 108 मेगापिक्सल कॅमेरा के साथ मिलेगा सुपर परफॉरमेंस

इंफीनिक्स ने भारत मे अपना एक जबर्दस्त गेमिंग मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम है Infinx GT 20 Pro इंफीनिक्स का यह शानदार मोबाइल फोन अपने आकर्षक और बिलकुल नए गेमिंग डिज़ाइन के साथ आता है और इसके डिजाइन जैसा है इस फोन का परफ़ोमन्स यूजर्स को इम्प्रेस करने वाला है। तो आइये जानते है क्या है इस फोन मे खास और क्या है Infinx GT 20 Pro के फीचर्स।

Infinix GT 20 pro
Infinix GT 20 pro

 

Infinix GT 20 Pro की कीमत ?

कंपनीने इस मोबाइल फोन के 24,999 की शुरुवाती कीमत पर लॉन्च कर दिया है, जिसमे 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है, और 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है इसमे यदि आप चुनिंदा बैंक के डिस्काउंट ऑफर जोड़े तो आपको 2000/- तक की छूट मिल सकती है।

Infinix GT 20 pro
Infinix GT 20 pro

Infinix GT 20 Pro specification

Category Specification
Operating System Android v14
Fingerprint Sensor In Display Fingerprint Sensor
Display
Size 6.78 inch, 
Type AMOLED
Resolution 1080 x 2436 pixels
Pixel Density 388 ppi
Protection Unspecified
Refresh Rate 144 Hz Refresh Rate, 360 Hz Touch Sampling Rate
Notch Punch Hole display
Camera
Rear Cameras 108 MP + 2 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording 4K @ 60 fps UHD Video Recording
Front Camera 32 MP, Primary Camera
Technical
Chipset Mediatek Dimensity 8200 Ultimate Chipset
RAM 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
Internal Memory 256 GB Inbuilt Memory
Memory Card Slot Memory Card Not Supported
Connectivity
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth Yes
WiFi Yes
USB USB Type-C 2.0, OTG
Battery
Capacity 5500 mAh
Fast Charging 45W Fast Charging

 

क्या है Infinix GT 20 Pro मे स्पेशल फीचर्स ?

यह मोबाइल सभी फीचर्स के साथ लैस है लेकिन इसकी जो खासियत है वह है इसका परफॉर्मेंस infinix gt 20 pro MediaTek Dimensity 8200 Ultimate के साथ आता है इसका AnTuTu स्कोर 950K आया है, गेमिंग परफ़ोर्मेंके को बढ़ाने के लिए फोन मे एक्स-बूस्ट मोड मिलता है। इस फोन मे अलग से Pixelworks X5 चिपसेट मिलता है जो कि एक टर्बो गेमिंग डिस्प्ले चिपसेट है, जिसमे कंपनी ने यह कहा है की यह चिपसेट 90fps तक का गेमिंग एक्सपीरियंस और 37% जितनी लो पावर प्रदान कर सकता है।  

Infinix GT 20 pro
Infinix GT 20 pro

Infinix GT 20 Pro DISPLAY

इस फोन मे आपको 6.78 इंच की फुल HD+ LTPS डिस्प्ले  देखने को मिलेगी, इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा और डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2436 x 1080 होगा. 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 94.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।  

Infinix GT 20 Pro Battery & Charger

इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि नॉन रिमूवेबल होगी, इसमे आको 45W की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल जाएगी, इतनी बैटरी आपको दिन भर के नॉर्मल यूज़ मे आराम से चल जाएगी 

Infinix GT 20 Pro Camera

इंफीन्क्स के इस मोबाइल फोन मे आपको रियर ट्रिपल कमेरा सेटअप मिलता है, जिसमे 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा।

Infinix GT 20 Pro RAM & Storage

इंफीनिक्स के इस मोबाइल मे आपको 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलती है, और दूसरे विकल्प मे 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12 जीबी की रैम मिलती है।

Conclusion

MediaTek Dimensity 8200 Ultimate के साथ आने वाला यह मोबाइल एक जबर्दस्त गेमिंग फोन साबित होगा क्यूकी इस मोबाइल का अंतुतु स्कोर भी काफी बढ़िया है, गेमिंग करते समय GPU भी एक जरूरी चीज़ होती है और यह मोबियल आता है Mali-G610 MC6 GPU जो की आपको गेमिंग करते समय काफी अच्छे से ग्राफिक का अनुभव प्रदान करेगा, इंफीनिक्स स्मार्ट फोन कंपनी ने दावा किया है की इसमे एक क्लीन ओएस यूजर्स को मिलेगा, फोन के अपडेट के बारे मे आगामी फोन के साथ 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 36 महीने सिक्योरिटी पैच यूजर्स को मिलेंगे। कुल मिलकर यह मोबाइल फोन आपको किसी भी मामले मे निराश नहीं करेगा

Leave a comment