Apple ios 18 :कंपनी ने 2024 के मतलब इस साल के वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस ( WWDC ) कार्यक्रम में iOS 18 को रिविल किया, इसमें आपको Artificial intelligence के साथ Home screen customisation के फीचर्स भी अब मिलेंगे. अब ios 18 मे एंड्राइड जैसे होम्सस्क्रीन कस्टमाइजेशन भी संभव होगा, ऐपल ने इसमें अबकी बार एक अलग पासवर्ड मैनेजर भी ऐड किया है जिससे यूजर के लिए सभी पासवर्ड को मैनेज करना और भी आसान होगा।
बेहतर गोपनीयता और सुरक्षा: iOS 18 में उन्नत ऐप एक्सेस कंट्रोल और संपर्क साझा करने के विकल्प
Iso 18 मैं प्राइवेसी के मामले में भी एक बहुत बड़ा बदलाव किया गया है जिसमें इसका पूरी तरह कंट्रोल यूजर के हाथ में होगा कि वह अपने प्राइवेट डाटा को किन-किन एप्स के साथ कैसे साझा करें इसका मतलब अब यूजर यह तय कर सकेंगे कि उनके मोबाइल में मौजूद एप्स उनके डाटा का इस्तेमाल किस तरह से करेंगे इसके अलावा यूजर इसे डिसएबल भी कर सकेंगे, यूजर अपने बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन और पासवर्ड की मदद से अपने मोबाइल में होम स्क्रीन से कुछ एप्स को लॉक भी कर सकेंगे, आप अपने पूरे कॉन्टेक्ट्स को किसी भी app के साथ साझा करने की वजह कुछ चुनिंदा संपर्क share करने में सक्षम होंगे.
सिरी हुई और भी स्मार्ट: iOS 18 में संवादात्मक अपग्रेड और ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस के साथ एप्पल इंटेलिजेंस
Iso 18 सिरी को और भी एडवांस कर दिया है, सिरी को एप्पल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित ऑन स्क्रीन अवेयरनेस का एक नया फीचर भी मिलने वाला है जिससे की यूजर वॉइस कमांड का इस्तेमाल करके वॉइस टाइपिंग कर सकते हैं,
एप्पल Ios 18 में ऑन स्क्रीन अवेयरनेस के और भी फीचर्स है, yah आने वाले एप्पल 16 सीरीज के साथ रोल आउट किए जाएंगे तथा एप्पल इंटेलिजेंस फिलहाल की स्थिति में सिर्फ अंग्रेजी में (Beta) के स्वरूप में उपलब्ध होगा और केवल दो स्मार्टफोन iphone 15 pro aur iphone 15 pro max पर अवेलेबल होगा.
नया कंट्रोल सेंटर: iOS 18 में थर्ड-पार्टी कंट्रोल और नई लेआउट विकल्पों के साथ कस्टमाइज़ेशन
Iso 18 में कंट्रोल सेंटर के अंदर अब थर्ड पार्टी एप्स के कंट्रोल्स भी देखने को मिलेंगे, यूजर अब स्वैप करके कंट्रोल सेंटर में और भी उपलब्ध विकल्पों को चुन सकते हैं और यह थर्ड पार्टी एप्स के बारे में भी लागू होगा यूजर ios 18 के भीतर अलग-अलग लेआउट भी यहां से सेलेक्ट कर सकते हैं।
सरल मैसेजिंग और नया पासवर्ड ऐप: iOS 18 में RCS सपोर्ट और उन्नत टेक्स्ट फॉर्मेटिंग
नए ios 18 में अब RCS मैसेजिंग का फीचर्स मिलने वाला है इसमें आईफोन और एंड्रॉयड के बीच मैसेज भेजने पर इमेज क्वालिटी में कोई भी कमी नहीं आने वाली और बेहतर ग्रुप चैट का अनुभव मिलेगा जैसे कि आईफोन के imassage मैसेज में मिलता है, RCS मैसेजिंग के आने से यह समस्या हल हो जाएगी और दोनों प्लेटफार्म पर मैसेजिंग का अनुभव एक जैसा देखने को मिलेगा, ios 18 में आप 4 अलग-अलग कर फॉर्मेटिंग में मैसेज सकते हैं, इससे मैसेजिंग का अनुभव और भी बेहतर होने वाला है।