Jio-Airtel Tariff Hike : भारत की टेलीकॉम कंपनी jio ने अपने रिचार्ज के दरों में 12% से 25% का इजाफा किया है, अगले महीने से यह बदलाव लागू होंगे, जिओ के साथ-साथ एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज के दरों में कुल ₹600 तक का इजाफा किया है, इस बारे में जिओ इन्फोकॉम कंपनी के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा कि इन नई योजनाओं की शुरुआत इंडस्ट्री के इन्वेस्टमेंट को आगे बढ़ाने के लिए 5G और एआई टेक्नोलॉजी मैं इन्वेस्टमेंट के जरिए पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कोशिश है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कंपनी ने किन-किन रिचार्ज में बढ़ोतरी की है।
Jio-Airtel Tariff Hike : जिओ के प्लान कितने हुए महंगे ?
Jio-Airtel Tariff Hike : जिओ के प्लांस में 27 परसेंट तक बढ़ोतरी हुई है, कंपनी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अनलिमिटेड 5G data, 2GB और उससे ऊपर वाले सब प्लांस में यह service उपलब्ध होगी, इन सभी नए प्लान एस की कीमतें 3 जुलाई 2024 से लागू होने वाली है।
जिओ ने अपने सबसे पॉपुलर 84 दिन के वैधता वाला ₹666 का रिचार्ज अब ₹799 रुपए कर दिया है यह कुल 20% इजाफा है, साथ ही में सबसे कम कीमत वाला डाटा ऍड ऑन पैक जो 1GB का है उसकी कीमत ₹15 से बढ़कर ₹19 रुपए की जा चुकी है, पोस्टपेड डाटा प्लान के बारे में बताएं तो 75 GB का पोस्टपेड डाटा प्लान अब ₹399 से बढ़कर ₹449 रुपए हो गया है। 2GB पर डे वाले ₹719 वाले प्लान की कीमत को बढ़ाकर ₹859 किया है,
ईयरली डाटा प्लान की बात करें तो ₹1559 का प्लान ₹1889 रुपए हो गया है और ₹2999 वाला प्लान ₹3599 का हो गया है।
जियो के साथ साथ एयरटेल के प्लान में भी बढ़ोतरी हुई है,
एयरटेल टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि भारत में एक बेहतर टेलीकॉम का बिजनेस चलाने के लिए कंपनी का एवरेज रिवेन्यू पर यूजर ₹300 से ऊपर होना चाहिए यह कंज्यूमर से होने वाली औसत कमाई है, एयरटेल ने अपने 28 दिन के ₹299 रुपए वाले प्लान को बढ़ाकर ₹350 रुपए कर दिया है एयरटेल के Data add on पैक में ₹19 रुपए का रिचार्ज जो 1GB डाटा प्रोवाइड करता है उसे अब ₹22 का कर दिया है, हर रोज 1.5 GB पर डे वाला ₹719 का रिचार्ज को बढ़ाकर ₹859 का किया गया है।
जब से जिओ कंपनी ने 5G सर्विस लॉन्च की है तब से रिचार्ज प्लांस की कीमतों में उनकी यह पहली बार बढ़ोतरी है कंपनी का कहना है कि हमने इस प्लान को जितना हो सके उतना कम रखने की कोशिश की है जो की 70 पैसे प्रतिदिन से भी काम है
RPSC Programmer Recruitment 2024 : 252 पदों पर राजस्थान सरकार की तरफ से निकली भर्ती पर पढ़ें पूरी खबर