Mirzapur 3 Trailer Release Date : टीजर आया सामने, जल्द ही आएगा ट्रेलर भी, घायल शेर वापस आ चुका है.

Mirzapur 3 Trailer Release Date :ओटीटी पर सबसे पोपुलर वेबसीरिस ‘मिर्जापुर 3’ सीज़न का टीजर आ चुका है जिसे 1 ही दिन मे यूट्यूब पर 40 लाख से अधिक लोगो ने देखा यह आकड़ा बताता है की फैंस को कितनी बेसब्री से Mirzapur 3 का इंतज़ार है। पिछले काफी वक्त से लोगो के बीच यह सवाल था की आखिर कब आएगा Mirzapur फ्रेंचाईजी का सीज़न 3 लेकिन अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुये दिमाग को झकझोर के रखने वाला टीजर जारी किया है, साथ ही मिर्ज़ापुर 3 की relese Date की भी announcement कर दी है इसे 5 जुलाई को अमजोंन प्राइम प्लैटफ़ार्म पर जारी किया जाएगा।

टीजर मे दिखी सभी किरदारों की झलक

Teaser मे लगभग सभी किरदारो की झलक देखने को मिली, इसमे कालीन भैया, गुड्डू, ईशा तलवार, जैसे और किरदार भी है। अब लोगो मे मन मे यह सवाल है की मिर्ज़ापुर की दुनिया मे आगे क्या होगा, इस बार ये सीज़न 3 आपको कुर्सी से उठने नहीं देगा।

फैंस की सीज़न 3 को लेकर उत्सुकता : कहानी का अगला पड़ाव

हर कोई इस शो के प्रिमियर को लेकर उत्साहित है, मिर्ज़ापुर 1 और मिर्ज़ापुर 2 ने लोगो से काफी प्यार बटोरा है, लेकिन अब आगे की कहानी मे क्या होगा यह जानने के लिए फैंस बेताब है, इस बार Mirzapur 3 का कैनवास काफी बड़ा होने वाला है, मिर्ज़ापुर की गलियों मे होने वाली हर घटना फैंस के दिल की धड़कन रोकने वाली होगी, जिसका अंदाज़ बिलकुल अलग होगा.

इंतज़ार हुआ खत्म : 5 जुलाई रेलेज डेट

‘मिर्ज़ापुर 3’ का प्रिमियर 5 जुलाई को प्राइम विडियो पर किया जाएगा, जिसमे 10 एपिसोड शामिल होने वाले है, Prime Video ने मिर्ज़ापुर 3 का पोस्टर इंस्टाग्राम पर जारी किया है, जिसमे उन्होने प्रिमियर डेट बताई है और कैप्शन मे लिखा, डेट नोट कर लीजिये, कर दिये है प्रबंध। इस शो मे कई कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसमे में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा जैसे कलाकार शामिल है।

दर्शको के मनोरंजन का पूरा प्रबंध कर दिया है

इस सिरिस के produsar रितेश सिधवानी ने कहा की, मिर्ज़ापुर सीज़न 1 और सीज़न 2 मे हमे दर्शको की तरफ से काफी प्यार मिला है, इस बार हमने इसे और बेहतर करने की कोशिश की है, और दर्शको का इस शो के प्रति उत्साह हमे और बेहतरीन कंटैंट बनाने को प्रोत्साहित करता है, हम और बेहतर कहानिया बनाने के अपने इरादो पर कायम और अटल है, अब इंतज़ार इस बात का है की दर्शक मिर्ज़ापुर की दुनिया के रोमांचित करने वाले सफर का मजा ले।

कब आएगा ट्रेलर

वैसे मेकर्स ने इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन ‘मिर्ज़ापुर 3’ का टीजर आने के बाद अब  ट्रेलर आने वाले 20 दिनो मे जारी होने की संभावना बताई जा रही है ।

Leave a comment

Exit mobile version