Moto G85 5G : 24GB RAM के साथ आया Moto G85 5G फोन, 50MP Camera

Moto G85 5G launched : मोटोरोला ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपना नया फोन Moto G85 5G लांच कर दिया है, मोटरोला बाजार में अपने आप को पुनः स्थापित करने के लिए प्रयास कर रही है इस वजह से वह नए-नए मोबाइल मार्केट में लॉन्च कर रही है अबकी बार मोटोरोला ने लांच किया है  Moto G85 5G मोबाइल फोन जो की स्मार्टफोन के बाजार में धूम मचा रहा है.

क्या होगी Moto G85 5G की कीमत ?

मोटोरोला ने अपने नए लॉन्च किए हुए स्मार्टफोन की जो प्राइस रखी है वह 12 जीबी RAM प्लस 512gb स्टोरेज के लिए भारतीय रुपए के अनुसार ₹31,700 है हालांकि यह फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन अगर यह फोन भारतीय बाजार में आता है तो इसकी कीमत 31,700 के आसपास होगी.

Moto G85 5G specification

Category Specification
Operating System Android 14
Fingerprint Sensor Yes
Display
Size 6.70
Type P-OLED
Resolution 1080 x 2400
Pixel Density 395 ppi
Protection Corning Gorilla Glass 5
Refresh Rate 120Hz
Notch Punch Hole display
Camera
Rear Cameras 50 MP, f/1.8 (wide)
Video Recording 1080p@30/60fps
Front Camera 32 MP, f/2.4, (wide)
Technical
Chipset Qualcomm snapdragon 6s Gen 3 (6 nm)
RAM 8GB RAM / 12GB
Internal Memory 128GB/256GB
Memory Card Slot microSDXC
Connectivity
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth 5.1, A2DP, LE
WiFi Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
USB USB Type-C 2.0, OTG
Battery
Capacity 5000mAh
Fast Charging 30W wired

 

क्या है Moto G85 5G मे स्पेशल फीचर्स ?

मोटरोला की तरफ से आने वाला Moto G85 5G मोबाइल एक मिड रेंज फोन है यह अपने साथ एकदम ताकतवर प्रोसेसर को लेकर आता है जो स्नैपड्रेगन का 6S gen3 प्रोसेसर है इससे आप चाहे जितनी हैवी गेमिंग कर ले या फिर नॉर्मल यूज़ कर ले आपको लेग बिल्कुल नहीं देखने को मिलेगा, इस मोबाइल के साथ आने वाला 50 मेगापिक्सल का कैमरा फोटोग्राफी के लिए बहुत ही बढ़िया कैमरा है इस फोन की सबसे हाईलाइट बात है इसका सेल्फी कैमरा जो 32 मेगापिक्सल का है।

Moto G85 5G

Moto G85 5G DISPLAY

इस फोन में कंपनी की ओर से 2400×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.6 इंच का एक FHD+ pOLED डिस्पले मिलता है इसकी खास बात यह है कि यह 3D कर्व्ड स्क्रीन है जो देखने में बहुत ही आकर्षक और प्रीमियम लुक देता है इसमें 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ 1600nits की पिक ब्राइटनेस भी दी गई है।

Moto G85 5G Battery & Charger

इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि नॉन रिमूवेबल होगी उसी के साथ आपको 33W का वायर चार्जर मिलेगा.

Moto G85 5G Camera

Moto G85 5G मोबाइल के साथ कंपनी ने रेयर कैमरा 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया है जो f/1.79 के एपर्चर पर काम करता है, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का f/2.2 एपर्चर का अल्ट्रा वाइड मिलता है, सेल्फी के लिए मोबाइल में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Moto G85 5G RAM & Storage

यह फोन 12 जीबी राम को सपोर्ट करता है

इस फोन में राम बूस्ट जैसे नई टेक्नोलॉजी दी गई है जो फिजिकल RAM के अंदर 12 जीबी वर्चुअल RAM ऐड करके से कुल 24 जीबी रैम कंबाइन फोन बना देती है बात करें एक्सटर्नल स्टोरेज की तो उसमें आप 1TB तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।

Moto G85 5G : Conclusion

इस फोन की भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना बहुत ज्यादा है Moto G85 5G यह मोबाइल अपने साथ 3D Curved को लेकर आता है जिससे यह प्रीमियम लुक प्रदान करता है यह मोबाइल तीन अलग-अलग कलर्स में आपको देखने को मिलेगा जिसमें अर्बन ग्रे, ओलिव ग्रीन, और कोबाल्ट ब्लू जैसे कलर शामिल है इसमें मिलने वाली वर्चुअल राम जैसी नई टेक्नोलॉजी यूजर को एक अलग एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। 

 

Leave a comment

Exit mobile version