Hero Splendor जो अब Splendor+ XTEC 2.0 के नाम से जानी जाएगी, हीरो मोटोकोर्प ने देश मे युवाओ से लेकर बुजुर्गो तक पोपुलर बाइक को एक नए अवतार मे बाज़ार मे उतार दिया है, Design मे कुछ बदलाव के साथ यह एक बेहतर बाइक है येसा कंपनी का दावा है। इसमे i3s technology के साथ बेहतर 73?Kmpl का माइलेज मिलेगा.
नई Splendor में क्या है ख़ास
वैसे तो नई Splendor+ XTEC 2.0 पुराने मोडेल जैसी ही है लेकिन इसमे जो hero ने बदलाव किए है उससे इस गाड़ी को एक मॉडर्न लूक मिलता है, जिससे इसके design में और चार चांद लग जाते है।
Splendor मे सबसे पहला बदलाव फ्रंट यानि सामने की तरफ दिखाई पड़ता है, पुराने स्प्लेंडर के मोडेल मे DRL half Cut Shape मे मिलते थे, जो की देखने आकर्षक नहीं लगते थे, लेकिन इस नए मोडेल मे DRL Headlight के अंदर ही साइड मे दे दिये गए है, जो की कई लोगो को पसंद आए है। इसमे headlight के ऊपर का डिज़ाइन भी मिनिमल कर दिया है, जिसमे ग्रे कलर के साथ एक vertical रेड stripe मिलती है। स्प्लेंडर के इंडिकेटर का डिज़ाइन भी बदला है, यह पहले square shape के लेकिन अब थोड़ा rectangular सा design मिलता है। USB 3.0 का पोर्ट Bike के Experience को और बेहतर बनाता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
Hero Splendor+ XTEC 2.0 मे पुराने मोडेल जैसा ही 100 CC का इंजिन मिलता है, यह इंजन 8000 आरपीएम पर 8.02 BHP की Power और 6000 RPM पर 8.05 NM का Peak Tork निर्माण करता है। यह एक सिंगल सिलेन्डर इंजिन है जो की इस 2024 वाले मोडेल मे i3 Technology के साथ आता है, जिससे की गाड़ी निष्क्रिय होने पर यह अपने आप बंद और आवश्यकता पड़ने पर पुनः शुरू होकर गाड़ी को बेहतर milage देने मे मदत करता है।
यह भी पढे : Redmi Smart Fire TV 2024 : भारत मे लॉन्च सिर्फ 11,999 मे मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
मिलते हैं ये फीचर्स
फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर : Hero Splendor+ XTEC 2.0 मे एक डिजिटल क्लस्टर मिलता जिसमे की आप गाड़ी की स्पीड के साथ साथ के सभी फीचर्स और इंडिकेशन को देख सकते हो। जैसे सर्विस रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, साथ ही मे आप Hero Splendor के साथ अपना मोबाइल और ब्लुटूथ भी कनेक्ट कर सकते हो, जिससे की आज के मॉडर्न और डिजिटल जमाने मे इस गाड़ी को खरीदना वैल्यू फॉर मनी है। इस गाड़ी मे आपको हजार्ड लाइट का भी एक नया फीचर मिलता है जिससे की अब आपको गाड़ी के wire से छेड़छाड़ नहीं करनी पड़ेगी
माइलेज और कीमत
Hero Splendor+ XTEC 2.0 की x showroom क़ीमत 82,911 रु राखी गई है, बात करे गाड़ी के माइलेज की तो इसमे 73 Kmpl का माइलेज मिलता है, जो की इसके पुराने वेरियंट मे 70/Kmpl का था, लेकिन अब कंपनी ने खुद यह कहा है की, इसमे 73/Kmpl का माइलेज मिलेगा।
निष्कर्ष
हिंदुस्तान के दिलों पर राज करने वाली स्प्लेंडर अब Hero Splendor+ XTEC 2.0 के नाम से बाज़ार मे धूम मचाने को तयार है, गाड़ी का नया लूक डिज़ाइन मे किए गए छोटे छोटे बदलाव आकर्षक लगते है, साथ ही मे माइलेज मे बढ़ोतरी Splendor को अधिक आकर्षण का केंद्र बनती है। यह गाड़ी कई दशको से भारत के लोगो के दिलों पर राज कर रही है, और अभी इतने सारे बदलाव और फीचर्स आने के बाद, इसकी मांग भारतीय बाज़ार मे और बढ़ेगी, यह सही माइने मे आम आदमी के लिए एक बेहतर विकल्प साबित होती है।