CMF Phone 1 लॉन्च : ₹15,999 में Nothing का धमाकेदार फोन, डिस्काउंट भी मिलेगा!

Nothing CMF Phone 1 Launched : Nothing के सब ब्रांड CMF ने अपना सबसे पहला स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, नथींग ने कुछ समय पहले अपने सब ब्रांड CMF की शुरुआत की थी और इन्होंने अब अपना पहला स्मार्टफोन Nothing CMF Phone 1 लॉन्च कर दिया है, ये स्मार्टफोन अनोखी डिजाइन और नए फीचर्स के साथ बाज़ार मे आया है। 

क्या है CMF Phone 1 की कीमत

कंपनी ने इस फोन को दो अलग-अलग वेरिएंट मैं लॉन्च किया है, इसमें पहले 6GB राम 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 है, वहीं दूसरे वेरिएंट जो की 8GB राम 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है उसकी कीमत 17999 है। अगर आप इस फोन के साथ मिलने वाले बैंक ऑफर का लाभ उठाते हैं तो आपको ₹1000 तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।

CMF Phone 1 specification

Category Specification
Operating System Android 14
Fingerprint Sensor Yes
Display
Size 6.67 inches
Type AMOLED
Resolution 1080 x 2400 pixels
Pixel Density 395 ppi
Protection Not specified
Refresh Rate 120Hz
Notch Punch Hole display
Camera
Rear Cameras 50 MP, f/1.8 (wide)
Video Recording 4K@30fps, 1080p@30/60fps
Front Camera 16 MP, f/2.0, (wide)
Technical
Chipset Mediatek Dimensity 7300 (4 nm)
RAM 6GB RAM / 18GB
Internal Memory 128GB/256GB
Memory Card Slot microSDXC
Connectivity
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth 5.1, A2DP, BLE
WiFi Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
USB USB Type-C 2.0, OTG
Battery
Capacity 5000mAh
Fast Charging 33W wired

 

क्या है CMF Phone 1 मे स्पेशल फीचर्स ?

ये स्मार्ट फोन अतरंगी से डिजाइन में आता है, इसका मतलब इस फोन का बैक पैनल आप घर पर ही रिमूव कर सकते हैं और दूसरा बैठा सकते हैं, कंपनी खुद इसके एसेसरीज के तौर पर इसके नए और अलग अलग बैक पैनल को स्क्रूड्राइवर के साथ बेच रही है।

CMF Phone 1 DISPLAY

बात करें CMF Phone 1 के डिस्प्ले के बारे में तो इसमें आपको एक 6.67 inch का सुपर अमोलेड डिस्प्ले मिलता है यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसकी पिक ब्राइटनेस 2000nits की दी गई है।

CMF Phone 1 Processor and RAM

Nothing CMF Phone 1 में आपको MEDIATEK DIMENSITY 7300 5G प्रोसेसर मिलता है जो 8 core और 2.5 Ghz के साथ क्लॉक स्पीड के साथ आता है इसके साथ 8GB RAM और 8GB RAM booster का स्पेशल फीचर मिलता है जिससे आपको एक्स्ट्रा 8GB RAM  का फायदा मिलेगा इसका मतलब आप कुल 16GB RAM इस्तेमाल कर सकते हैं

CMF Phone 1 Battery & Charger

इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है, इसके साथ 33W का चार्जर मिलता है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। CMF Phone 1 फोन 5W तक रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

CMF Phone 1 Camera

CMF Phone 1 में कंपनी ने ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है इसमें प्राइमरी सेंसर सोनी 50 MP का कैमरा लगा है और 2 MP का डेप्थ सेन्सर मिलता है। बात करें इसके सेल्फी कैमरा लेकर तो उसमें आपको 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

CMF Phone 1 RAM & Storage

जैसे कि हमने ऊपर बताया CMF Phone 1 दो अलग-अलग वेरिएंट के साथ आता है 

  •  6GB RAM 128 GB storage 
  •  8GB RAM 128 GB Storage

CMF Phone 1 : Conclusion

कुल मिलाकर बात करें तो यह एक अतरंगी से डिजाइन स्टाइल में आने वाला फोन है जिसमें की आप उसकी बैक रिप्लेस कर सकते है, लेकिन आपको यह अलग से खरीदनी पड़ेगी, फोन में मिलने वाला 50 मेगापिक्सल का कैमरा अच्छी फोटो खींच लेता है, और 5000 में की बैटरी आपको दिन भर आराम से चल जाएगी, कुल मिलाकर यह 15,999 की कीमत में आने वाला एक अच्छा फोन है।

CMF Phone 1 फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा

यह भी पढ़े :

Google Pixel 9 Series: जानें लॉन्च की तारीख, कीमत और धमाकेदार फीचर्स

Leave a comment

Exit mobile version