OnePlus Nord CE 4 Lite 5G वनप्लस ने मिड रेंज में भी मचा दिया तहलका आ गया है Oneplus Nord CE4 Lite मिलेगी 2TB तक स्टोरेज जानिए क्या होंगे फीचर्स

प्रीमियम सेगमेंट में खेलने वाला वनप्लस अब अपनी नॉर्ड सीरीज के साथ मीड रेंज मार्केट में भी तहलका मचा रहा है. लोगों का दिल जीतने फिर से वनप्लस ने लांच किया है OnePlus Nord CE 4 Lite 5G मोबाइल यह फोन अपने स्टाइलिश अंदाज के साथ शानदार जानदार फीचर्स के साथ आता है तो चलिए बताते हैं क्या होंगे इस फोन के स्पेसिफिकेशंस और क्या होगी इसकी कीमत.

स्पेसिफिकेशंस

Display

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G में एक Super AMOLED display मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है यह 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होने वाली है जिसकी पिक ब्राइटनेस 2100nits तक सपोर्ट करेगी।

Processor

बात करें वनप्लस नॉर्ड के प्रोसेसर की तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है यह 6 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बना चिपसेट है जिसकी क्लॉक स्पीड की क्षमता 2.2 गीगाहर्टज तक है

OS

एंड्रॉयड 14 पर लांच होने वाला OnePlus Nord CE 4 Lite 5G ऑक्सीजन ओएस 14.2 पर काम करता है 

RAM

बात करें RAM ऑप्शन की तो यह फोन दो अलग-अलग रैम ऑप्शन के साथ लांच हुआ है इसमें 8GB RAM और 8GB वर्चुअल RAM उपलब्ध है जो कुल मिलाकर 16GB रैम तक हो जाती है. यह स्मार्टफोन 256 जीबी स्टोरेज के टॉप वैरियंट के साथ आता है साथ ही अगर आप इसमें SD Card  लगाना चाहे तो यह 2 TB तक के स्टोरेज को सपोर्ट करता है इस फोन की रैम की टाइप LPDDR4X RAM है और यह UFS2.2 storage टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है

Back camera

आजकल के जमाने में हम कैमरा क्वालिटी से बिल्कुल कंप्रोमाइज नहीं कर सकते यह फोन एक बेहतरीन कैमरा के साथ आता है जिसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का 50MP Sony LYT-600 का मेन सेंसर मिलता है जो f1.8 एपर्चर पर काम करता है। इसके साथ यह फोन 2.4 एपर्चर और 22 mm फोकल लेंथ वाला 2 मेगापिक्सल मोनो कैमरा सपोर्ट करता है।

Front camera

वनप्लस नॉर्ड में आपको सेल्फी के लिए 16 मेगा पिक्सल का कैमरा मिलता है यह 2.4 एपर्चर और 24mm फोकल लेंथ जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Battery

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5500mAh की बैटरी मिलती है जो 80W SUPERVOOC तकनीक को सपोर्ट करती है कंपनी ने दावा किया है कि यह सिर्फ 52 मिनट में  फोन को एक प्रतिशत से 100% तक फुल चार्ज कर सकती है। यह मोबाइल 5 वॉट तक रिवर्स चार्जिंग में सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Specifications features price offer

क्या है खास

वैसे तो इसमें कई खास फीचर मिलते हैं लेकिन लेकिन इस फोन में मिलने वाला SONY के तरफ से आनेवाला LYTIS सेंसर का कैमरा आपको फोटोस के मामले में निराश नहीं करेगा, साथी इसमें मिलने वाली 2TB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज इसका और एक प्लस पॉइंट बन जाती है, इसमें आपको एक क्लीन ऑक्सीजन ओएस का अनुभव मिलेगा, साथ ही इस फोन की लंबी चलने वाली बैटरी आपको कम से कम 2 दिन तक का बैटरी बैकअप आराम से दे देगी। फोन में मिलने वाले 2100 nits की हाई ब्राइटनेस आपको सनलाइट में किसी भी तरीके की दिक्कत नहीं होने देगी।

80W SUPERVOOC charger जो सिर्फ एक घंटे के अंदर फोन को 100% तक चार्ज कर सकता है, यह भी इसका एक खास फीचर बन जाता है इसमें आपको 5 वॉट तक की भी रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है जिससे आप दूसरे डिवाइस भी चार्ज कर सकते हो

कौन से होंगे कलर ऑप्शंस

Oneplus nord CE4 lite 5G मे  mega blue, super silver, और ultra orange इन अलग-अलग तीन कलर ऑप्शन मीलते है। ये कलर फोन को काफी ट्रेंडी और मॉडर्न लुक दे देते हैं

कीमत और ऑफर

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G स्मार्टफोन दो अलग-अलग वेरिएंट के साथ सेल में उपलब्ध होगा,

फोन का बेस्ट वेरिएंट 8GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 20,999 रुपए और दूसरा वेरिएंट 8GB+256 जीबी इंटरनल के साथ 23,999 में लॉन्च हुआ है।

इस फोन की सेल 27 जून दोपहर 12:00 से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजॉन कंपनी की वेबसाइट पर और रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो जाएगी। 

इस फोन की फर्स्ट सेल में ग्राहकों को जिओ पोस्टपेड प्लांस पर 2250 रुपए तक के बेनिफिट्स मिलेंगे साथ ही वनप्लस स्टूडेंट प्रोग्राम के साथ 250 रुपए की छूट भी मिलेगी इस डिवाइस को परचेस करने पर कुछ चुनिंदा बैंकों के कार्ड के साथ आपको ₹1000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है

 

Leave a comment

Exit mobile version