PM Kisaan Yojana पीएम किसान योजना जिसे किसान सम्मान निधि योजना भी कहते है, यह योजना प्रधान मंत्री (श्री नरेंद्र मोदी ) जी द्वारा किसानो को आर्थिक सहायता हो सके इसलिए 1 दिसंबर 2018 को आरंभ हुई थी, इस योजना के अंतर्गत किसानो को सालाना 6000 की धनराशि प्रदान की जाती है, जो की 2000 हजार की 3 किश्तों मे होती है, यह धनराशि सीधे किसानो के बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर होती है, शुरुवात मे इस योजना का लाभ केवल वो किशन ले सकते थे जिनके पास सिर्फ 2 हेक्टेअर की जमीन हो, लेकिन अब देश का हर किसान इस योजना का लाभ ले सकता है।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से अब तक इस योजना के तहत 16 किश्ते (installment) जारी की जा चुकी है
और सरकार की तरफ से हारा झेड़ा दिख गया है की 17वीं किश्त भी लाभार्थियों को जल्द ही मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चुनावी परिणाम आने बाद ही 17वी किश्त आएगी, लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कोई तारीख सामने नई आई है,मोदीजि अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के बीच पीएम किसान जारी करते हैं
इस लेख मे हम आपको बताएँगे
- क्या है किसान सम्मान निधि योजना
- क्या है इस योजना का उद्देश
- इसमे आवेदन करने को पात्रता क्या है
- कोनसे दस्तावेज़ जरूरु है आवेन्दन के लिए
- आवेदन कैसे करे
- इसमे अपना नाम कैसे चेक करे
- ई केवाईसी कैसे करे
- 17वी किश्त कब आने वाली है
क्या है किसान सम्मान निधि योजना : PM Kisan Samman Nidhi Yojana
PM Kisan Samman Nidhi Yojana को केंद्र सरकार (central Gov) द्वारा आर्थिक रूप से अक्षम और काम जमीन वाले किसानो के लिए शुरू किया गया था, इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार लाभार्थी को साल मे 6000 की धनराशि देसती है जो की डाइरैक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिये लाभार्थी के बैक के खाते मे जमा होती है, यह धनराशि 2000 हज़ार की 3 किश्तों मे दी जाती है।
अंदाज़ है की इस योजना के अंतर्गत सरकार का बजेट सालाना 75000 करोड़ रुपये का रहता है।
क्या है इस योजना का उद्देश
इस योजना का उद्देश हमारे देश के किसानो की आर्थिक रूप से सहायता करना है, भारत देश मे सबसे खराब स्थिति किसानो है, उनको आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए येवम आतमणिरभर बनाने के लिए सरकार यह योजना लॉन्च की है, कई बार खराब मौसम के कारण किसानो को फसल खराब होने का नुसकन झेलना पड़ता है, और कई समस्याए खेती करते समय उनको आती है, येसे मे इस योजना का लाभ लेकर उनको कुछ हद तक आर्थिक मदत हो सकती है
इसमे आवेदन करने को पात्रता क्या है
- किसान भारतीय होना चाहिए
- लाभार्थी किसान किसी भी केंद्र या राज्य की सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए
- किसान का बैंक खात होना अनिवार्य है क्योकि योजना की राशि सीधे किसान के बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर होगी
कोनसे दस्तावेज़ जरूरी है आवेदन के लिए : PM-Kisan Yojana
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
- खेत का विवरण (किसान के पास कितनी जमीन है)
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- जमीन के कागजात
PM-Kisan Yojana : आवेदन कैसे करे
- pmkisan.gov.in इस वैबसाइट पर जाए
- यहा farmers corner नाम के विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप ग्रामीण Rural Farmer Registration हो या शहरी Urban Farmer Registration किसान हो यह चुने
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे अपना राज्य चुने फिर OTP प्राप्त करे इस विकल्प[ पर क्लिक करे
- अब आपको अपने मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको OTP बॉक्स मे भर कर Verify करना है
- अब आपको आपकी खुद की जानकारी और आपके खेत के बारे मे जानकारी डालनी होगी
- आपने सब जानकारी बार देने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है।
- इस प्रकार आपका पंजीकरण (Registration) हो जाएगा
इस list अपना नाम कैसे चेक करे
- PM-KISAN Beneficiary List चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की वैबसाइट पर जाना होगा
- उसके बाद आपको Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको कुछ जानकारी जैसे राज्य, जिला, सब-डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, गांव आदि का चयन करना होगा।
- उसे बाद आपको Get Report के विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी। इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
ई केवाईसी कैसे करे : (eKYC)
- pmkisan.gov.in पर जाएं।
- e-KYC के विकल्प पर क्लिक करे
- ईकेवाईसी पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
- इसके बाद इस पेज पर अपना आधार नंबर दाल के search के बटन पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके आधार से जो मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा ऊपर एक OTP आएगा
- उसे आपको OTP बॉक्स मे दर्ज कर देना है
- अब आपकी PM Kisan Yojana eKYC हो चुकी है