एक्स पर दिखेंगे अश्लील विडिओज (Porn on X) ?

एलोन मस्क की वैबसाइट ट्विटर की पॉलिसी मे कुछ बदलाव किए है, जिससे यह बात पता चलती है की अब एक्स (ट्वित्तर) जैसी वैबसाइट पर भी पॉर्न कंटैंट को अनुमति मिल गई है। अब यूजर्स को Porn on X देखने को मिलेगा, लेकिन यह बदलाव कुछ नियम एवं शर्तो के साथ किए गए है।

ट्विटर की नई नीतियाँ यह बताती है, जो भी अडल्ट कंटैंट एक्स (ट्वित्तर) पर पोस्ट होगा वह सहमति से उत्पादित किया गया हो, और यह बात ट्वित्तर के AI से उत्पादित होने वाले विडिओस और फोटो पर भी लागू होती है एक्स (ट्वित्तर) ने आगे कहा है की पॉर्न कंटैंट के साथ कुछ शर्ते भी होगी जैसे, उजर कंटैंट को प्लैटफ़ार्म के प्रमुख जगहो पर नहीं दिखा सकते, और इसकी के साथ ऐसे कंटैंट पर लेबल भी लगा होगा जिससे दूसरे यूजर्स को इस तरह के कंटेन्ट के बारे मे पता चल सके।

सहमति से उत्पादित कंटैंट

एक्स की पॉलिसी इसे एक कलात्मक रूप से देखती है, एक्स (ट्वित्तर) का कहना है की उनका वयस्क यूजर्स के साथ जुडने और इस तरह के कंटैंट बनाने की स्वतन्त्रता पर विश्वास है जिसमे यूजर्स की इछाए, मान्यतायेँ झलकती हो जिसमे कामुकता, और पॉर्न कोंटेंट भी शामिल है।

क्या होगी मार्क सिस्टम ?

एक्स के नई पॉलिसी और शर्तो के तहत जो भी यूजर्स अपना nude कंटैंट प्लैटफ़ार्म पर पोस्ट करेंगे, जो प्लैटफ़ार्म पर बाकी यूजर्स के लिए adult mark होगा, जिससे अन्य यूजर्स को पता चलेगा की यह अडल्ट कंटैंट है, यूजर इसमे वन टाइम वार्निंग का फीचर भी जोड़ सकते है, जिसे की अन्य यूजर्स को एक ही बार ऐसी वार्निंग का सामना करना पड़ेगा।

क्या है प्रतिबंध के नियम

एक्स ने कहा, की वह लोग इस तरह के कंटैंट को नहीं देखना चाहते जिसमे वयस्क और बच्चे भी शामिल होंगे, उनके लिए प्रतिबद्ध जैसे विकल्प मोजूद रहेंगे, जिसे की अन्य उपभोगकर्ताओ को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा,

किस तरह के कंटैंट को एक्स पर नहीं अनुमति ?

एक्स (ट्वित्तर) ने अपने नए नीतियों मे यह साफ कहा है, की वह इस अडल्ट कंटैंट मे किसी भी तरह के यौन शोषण, शोषण, असहमति, लोगो का वस्तु की तरह प्रदर्शन, नाबालिगों को नुकसान,और किसी भी तरह के अश्लील व्यवहार को वाढवा देने वाला कंटैंट प्रतिबंधित रहेगा।

किसे कहेंगे Adalt कंटैंट ?

यूजर्स को किसी भी प्रकार का भ्रम न हो इसलिए एक्स ने किस तरह का न्यूड कंटैंट होना चाहिए इसपर अपने नीतियों मे स्पष्ट रूप से कहा है की, सहमति से निर्मित, जिस कंटैंट मे Adult nudity शामिल हो, और जिससे यौन उत्तेजना प्रकट होती हो, इस तरह का कंटैंट होना चाहिए  कंपनी ने कहा है की यह सभी शर्ते और नीतियाँ, समान रूम से Ai से निर्मित किसि भी तरह के फोट्स, विडिओ, जैसे कंटैंट को समान रूप से लागू होगी।

Conclusion

एक्स(ट्विटर) : भारत मे राजनीतिक और अनेक विषयों पर एक्स पर एक वक्त से लोग अपने अपने विचार साझा करते आए है, लेकिन अब एक्स के इन नीतियों को देख कर यह भी संभावना है की देश मे यह प्लैटफ़ार्म प्रतिबंधित हो सकता है, क्यूकी भारत सरकार ने अडल्ट कंटैंट और पॉर्न के ऊपर प्रतिबंध लगाए है, हलकी अभी एक्स को पॉर्न वैबसाइट का स्टिकर लगाना योग्य नहीं होगा लेकिन, भारत मे एक्स का भविष्य ज्या होगा यह विचार करने की बात बन गई है।

 

Leave a comment

Exit mobile version