Railway NTPC Bharti 2024 : 11558 पर निकली बंपर भरती, जाने क्या है अंतिम तिथी, कैसे करे आवेदन 

RRB NTPC Bharti 2024 Notification : भर्ती विवरण

Railway NTPC Bharti 2024 : (RRB) रेलवे भर्ती बोर्ड ने रिक्त पदो पर भर्ती निकाली है, जिसका नोटिफ़िकेशन आ चुका है। रिक्त पदो की भर्ती के लिए नॉन टेक्निकल कैटेगरी मे पद भरे जाएंगे, रेलवे एनटीपीसी रिक्रूटमेंट 2024 मे कुल मिलाकर 11558 पदो पर भर्ती निकली है।
जो उमेदवार रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है। वह भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के ओफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है, इस भर्ती के लिए किसी भी राज्य का उमेदवार अर्जी कर सकता है। आरआरबी एनटीपीटी वैकेंसी 2024 के आवेदन की शुरुवात 14 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है, तथा उमेदवार 13 अक्तूबर 2024 तक आवेदन कर सकते है। 

इन पदो के लिए होगी भर्ती

स्टेशन मास्टर: 994 पद
गुड्स ट्रेन मैनेजर: 3,144 पद
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट/टाइपिस्ट: 1,507 पद
क्लर्क/सीनियर: 732 पद

Railway NTPC Bharti 2024 Qualification : आवेदन करने की पात्रता

इस आरआरबी एनटीपीसी वैकेंसी 2024 मे आवेदन करने के लिए उमेदवार को नीचे दी गई पत्रताएं पूरा करना ज़रूरी है।

जिसमे कुछ पदो के लिए 12वी उत्तीर्ण और उसके साथ टायपिंग आना ज़रूरी है,  और कुछ पदो पर आवेदन करने हेतु, स्नातक(Graduation) पास तथा टायपिंग आवश्यक है। बात करे Railway NTPC Bharti 2024 के लिए आयु सीमा की तो न्यूनतम आयु: सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है।

अधिकतम आयु: अधिकतम आयु पद के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकती है, लेकिन अधिकांश पदों के लिए यह 33 या 36 वर्ष निर्धारित की गई है।

Railway NTPC Bharti 2024 Apply Online येसे करे आवेदन

  1. उमेदवार को सबसे पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की  वेबसाइट पर जाना होगा
  2. इसके बाद होम पेज पर उमेदवार को अलग अलग विकल्प दिखेंगे, जिसमे उसे जिस जॉन मे आवेदन करना है उसपर क्लिक करना होगा
  3. चुने हुये जॉन के होम पेग के Recruitment” के सेक्शन में क्लिक करे
  4. Railway NTPC Employment Recruitment 2024 के लिए जिस पद के लिए उमेदवार आवेदन करना चाहता है उसके सामने के Apply Online इस विकल्प पर क्लिक करे
  5. इसके बाद New Register is विकल्प पर क्लिक करे, और अपनी सारी इन्फॉर्मेशन उमेदवार को भरनी होगी
  6. इसके बाद उमेदवार को उसका उजर नेम, पासवर्ड, दल के लॉगिन करना होगा 
  7. रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन फॉर्म मे उम्मेदवार को अपनी जानकारी भरिणी होगी
  8. अप[ने आवश्यक डोक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करे
  9. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके, RRB Online Form की प्रिंट निकाल ले।

Railway NTPC Bharti 2024 Application Fees : आवेदन शुल्क

अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य श्रेणी, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग इनके लिए रेलवे एनटीपीसी वैकेंसी 2024 मे आवेदन शुल्क 500/- रखा गाय है। तथा अन्य वर्गो, और महिला उमेदवारों के लिए यह शुल्क 250 रखा है। 

ध्यान रहे आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड मे ही होगा।

यह भी पढ़े160 KM का माइलेज, 74,990 की क़ीमत, Ola का काम खतम करने आ रही है Revolt RV1 इलैक्ट्रिक बाइक

 

Leave a comment

Exit mobile version