Redmi 13 5g launched in India : आज से ठीक 10 साल पहले Xiaomi ने अपना पहला मोबाइल फोन लॉन्च किया था, और भारत में स्मार्टफोन मार्केट पर श्यओमी ने इन 10 सालों में अपनी पकड़ मजबूत बनाई हैं, इस साल Xiaomi अपनी 10वी सालगिरह मना रहा है और इसी खुशी में उसने अपने कई नए उत्पाद पेश किए हैं।
इसमें Redmi lineup का सबसे लोकप्रिय मॉडल redmi 13 5g launch date in india को शामिल किया गया है redmi 13 को 12,999 के सुरवाती कीमत पर लॉन्च किया गया है, यह मोबाइल 12 जुलाई से मार्केट में बेचने के लिए अवेलेबल होगा।
Price and variants
Xiaomi की तरफ से लांच हुए Redmi 13 5g को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसमें बेस मॉडल 6 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 12,999 में आता है तथा इसका दूसरा मॉडल 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 14499 के साथ आता है
Display and design
बात करें मोबाइल की डिस्प्ले डिजाइन के बारे में तो Redme 13 5G में 6.79 इंच की FHD LCD Display दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सामने की तरफ पंच होल डिस्प्ले डिजाइन मिलता है, तथा Redmi 13 5G में क्रिस्टल ग्लास डिजाइन है यह अपने सेगमेंट में आने वाला है सबसे पहला डिवाइस है जिसमें ड्यूल साइड ग्लास कंपनी की तरफ से दिया गया है, तथा इसमें Corning Gorilla Glass 3 Protection भी दिया है ।
redmi 13 5g processor
बात करें फोन के परफॉर्मेंस के बारे में तो इसमें ISOCELL HM6 sensor and 9-in-1 pixel binning technology द्वारा संचालित प्रोसेसर लगाया गया है, तथा फोन 8GB इंटरनल रैम के साथ वर्चुअल 8GB RAM के ऑप्शन के साथ अवेलेबल है इसकी स्टोरेज 128GB है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ा सकते हैं, phone xiaomi ke hyper OS ke sath Android 14 पर चलत है।
Camera
किसी भी फोन में कैमरा सबसे अहम भूमिका अदा करता है इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है जिसमें सैमसंग का ISOCELL HM6 sensor and 9-in-1 pixel binning technology है जिससे तस्वीर एकदम झक्कास और क्लियर आती है,.
फोन में 8 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा है तथा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है मोबाइल के पीछे के साइड एक रिंग फ्लेश है।
Additional features
फोन में वैसे तो कहीं फीचर्स मिलते हैं लेकिन Redmi 13 5g में साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर, infrared सेंसर, IP53 सर्टिफिकेशन, 3.5 एमएम ऑडियो जैक,लाउडस्पीकर, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप सी,जैसे सभी अन्य फीचर्स के साथ आता है
Battery and charging
बात करें मोबाइल के चार्जिंग के बारे में तो उसमें 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो चार्जर बॉक्स में आता है साथ ही में इसकी में 5030mAh की बैटरी लगी है ।
IAF Agniveer bharti 2024:अग्निवीर वायु के पदों के लिए निकली भर्ती ! जल्दी करे आवेदन