7 जून 2024 को Xiaomi ने अपना redmi Smart Fire TV 2024 इंडिया मे लॉन्च कर दिया है, जो एक 32 Inch का कमाल का टीवी साबित हो सकता है, जी हा दोस्तो यह टीवी पिछले साल के Fire Tv का नवीनतम संस्कारण है, इस टीवी के बारे सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है, इसका Fire Os, और इस Tv की क़ीमत, तो आइये जानते है की क्या है खास इस Redmi Smart Fire Tv 2024 मे।
Redmi Smart Fire TV 2024 : Top Specifications
डिस्प्ले के बारे मे बात करे तो यह Tv Vivid Picture Engine technology के साथ आता है, कंपनी ने कहा है, की यह यूजर्स को vibrant and sharp visuals का अनुभव देगा, Tv का डिज़ाइन 3 – साइड बॉर्डरलेस
है, जिससे यह Tv प्रीमियम दिखाई पड़ता है, इस 32 इंच की टीवी मे आपको एक एचडी रेडी स्क्रीन 1366—768 pixels के साथ मिलती है, रेडमि के इस 1GB रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसमे 1.5GHz quad-core Cortex A35 प्रोसेसर के साथ Mali-G31 MP2 GPU का सपोर्ट है, operating system की बात करे तो कंपनी ने टीवी में Fire OS 7 दिया है, जिससे की यूजर के मनोरंजन में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
यह भी देखे : 21 दिन तक चलाने वाली स्मार्ट वॉच
Redmi Smart Fire TV 2024 : Full of Entertainment
रेडमी के इस टीवी के बारे में जो सबसे ज्यादा बात हो रही है हो रही है इसके OS के बारे में कुछ लोगों का कहना है कि यह एंड्रॉयड के ऑपरेटिंग सिस्टम से बेहतर है साथ ही में रेडमी स्मार्ट फायर टीवी आपको 12000 से अधिक ऐप्स चलाने की सुविधा देता है, एंटरटेनमेंट के शार्क OTT प्लेटफार्म जैसे Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar इनका भी सपोर्ट टीवी में है.
Redmi Smart Fire TV 2024 : Price And Availability
यह टीवी 7 जून 2024 को इंडिया में लॉन्च हुआ था यह ₹12000 की कीमत से फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर 12 जून 2024 से अवेलेबल होगा साथ ही में कुछ बैंक के ऑफर के साथ यूजर्स को ₹1000 तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है
Redmi Smart Fire TV 2024 : Conclusion
यह टीवी ₹12000 के प्राइस पॉइंट पर आने वाला एक बेहतरीन टीवी है पिछले साल भी यह लोगों में काफी लोकप्रिय हुआ और इस साल रेडमी ने इसका नवीनतम संस्करण लांच किया है जो की आशा है लोगों को और भी ज्यादा पसंद आएगा इस टीवी में आपको इनबिल्ट अलेक्सा मिलता है जिससे कि एक बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस लोगों को मिलेगा. जिन लोगों को खुद का नया टीवी लेने की चाहत है लेकिन उनका बजट कम है तो वह इस टीवी के साथ जा सकते हैं यह कम प्राइस पॉइंट पर आने वाला एक अच्छा एंटरटेनर है.