Revolt RV1 Bike launch : औटोमोबाइल बाज़ार मे ई-बाइक्स अपनी एक अलग जगह बना रही है, येसे मे कई कंपनिया मार्केट मे एक से बेहतर एक बाईक लॉन्च कर रही है, इस लेख आप जनेंगे येसेही एक बाईक Revolt RV1 के बरे मे जो 160 KM की रेंज के साथ आती है, इस evolt Rv1 electric bike कस्टमर को एलसीडी डिस्प्ले, पोर्टेबल वोटरप्रूफ बैटरी, डिस्क ब्रेक, मिलता है
Revolt Rv1 बैटरी
इलैक्ट्रिक बाइक मे बैटरी कपासीटी ज्यादा महत्वपूर्ण है, इस Revolt Rv1 electric bike मे 2 ओपशंस मिलते है जिसमे पहले 2.2 kWh के साथ 100 की रेंज होगी, और दूसरा ऑप्शन है 3.24 kWh का जिसमे 160KM की रेंज मिलती है, बात करे टॉप स्पीड की तो दोनों ही बैटरी के जरिये 70 किलोमीटर की टॉप स्पीड प्रदान कर सकती है।
Revolt Rv1 Specifications
ज्यादा बैटरी कपासीटी के साथ अन्य कई फीचर्स दिये गए है, जो की इस बाइक को और भी खास बनाते है, जैसे, एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, 6 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, रिवर्स मोड, कंफ़र्ट के विभाग मे एक लॉन्ग सीट मिलती है।
Revolt Rv1 Price : क्या होगी बाइक की कीमत ?
इस बाइक मे 2 मॉडेल्स शामिल है, पहला RV1 तथा दूसरा RV1 plus, दोनों मॉडेल्स की एक्स शोरूम कीमत आलग है, जिसमे पहला मोडेल RV1 की कीमत 74,990 राखी गई है, वही इसका Plus वर्जन जिसकी कीमत 83,790 रुपये कंपनी द्वारा तय की गई है।
यह भी पढे :