Royal Enfield Classic 350 Bobber : कब होगी लॉन्च जानिए क्या होगी कीमत

बुजुर्गो से लेकर युवाओ मे प्रसिद्ध भारतीय कंपनी रॉयल इंफील्ड जल्द ही अपनी नई गाड़ी Royal Enfield Classic 350 Bobber लॉन्च करेगी ऐसा मीडिया की रिपोर्ट के अनुसर पता चलता है क्योकि इस गाड़ी को अलग अलग सूत्रो द्वारा परीक्षण करते हुये देखा गया है इस गाड़ी मे आपको यह Royal Enfield Classic 350 Bobber बहुत हद तक पुराने classic 350 जैसी दिखती है, इसमे ज्यादा कुछ बदलाव नहीं क्ये गए है

अपनी Classic 350 और metyor 350 के बड़ी सफलता के बाद कंपनी अब अपने इस लाइन उप मे एक नई गाड़ी जोड़ सकती है, जी हा दोस्तो, रॉयल एंफील्ड क्लासिक 350 बोबर इस नाम होगा, टेस्टिंग के दौरान कई जगहो से इसकी स्पाय इमगेस लीक हुई है जिससे की इस गाड़ी के डिज़ाइन के बारे मे थ्द बहुत अंदाज़ा लगता है,तो आइये जानते है क्या होगे इस गाड़ी के फेचर्स, डिज़ाइन, और प्राइस।

डिजाइन और फीचर्स : Royal Enfield Classic 350 Bobber

स्पाई शॉट मे पता चलता है की गाद का डिज़ाइन बहुत हद्द तक पुराने क्लासिक 350 और मेटयोर 350 की तरफ होगा लेकिन कुछ मामलो मे गाड़ी के डिज़ाइन थोड़े बहुत बदलाव भी देखने को मिलेंगे गाड़ी का अप हेंडल बार और विल से जुड़ा हुआ रियर फेंडर पुरानी डिज़ाइन से कुछ अलग नज़र आया है,

साथ ही मे इसके सीट की डिज़ाइन उभरी हुई है जो की राइडर अच्छा फील करवाने और गाड़ी के डिज़ाइन मे चार चाँद लगा देती है,आपको बता दे की गाड़ी मे क्लासिक 350 की तरफ बॉडी पनल और व्हील बेस होगा, इसमे LED turn indicators और exost डिज़ाइन गाड़ी को और भी शानदार लूक देगा,

कैसी होगी इंजिन पावर: Royal Enfield Classic 350 Bobber

सूत्रो के मुताबिक कंपनी अपने hantar 350 और classic 350 जैसेही J – series का 349 cc, Air cool single cylinder engine को आगे कंटिन्यू रख सकती है जिसकी maximum power 20bhp और 27Nm का पीक टोर्क generate करता है।

अन्य फीचर्स

इस गाड़ी मे वे सब सब फीचर्स मिलेंगे जो क्लासिक और हंटर 350 के साथ मिलते है, जैसे ओड़ोमीटर,स्पिडोमेटर,सेमीडिगितल क्लस्टर, आदि इस गाड़ी माँ माइलगे 35 Kmpl इतना हो सकता है, जिसकी टॉप स्पीड 114 Kmph बताई जा रही है, फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लिटर्स इतनी होगी.

क्या होगी कीमत : Royal Enfield Classic 350 Bobber

Bikewala वैबसाइट के मुताबिक रॉयल एनफ़ील्ड क्लासिक 350 बॉबर को भारत में April 2024 में 2,00,000 रुपए से 2,10,000 रुपए की संभावित क़ीमत रेंज में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, उम्मीद है यह लॉन्च royal enfild का भारतीय बाज़ार मे पकड़ और मजबूत करने मे कारगर साबित होगा,

कौनसी  है टक्कर की गाडियाँ : Royal Enfield Classic 350 Bobber

Bikewala वैबसाइट के मुताबिक वर्तमान में क्लासिक 350 बॉबर के समान उपलब्ध बाइक्स रॉयल एनफ़ील्ड मिटियर 350, होंडा cb350 और जावा 350 हैं।क्लासिक 350 बॉबर के समान एक अन्य बाइक ओला क्रूज़र है, जो भारत में October 2024 में लॉन्च हो रही है। साथ ही मे इस आने वाली बाइक का मुक़ाबला मार्केट मे जावा पेराक और 42 bobbar से होगा।

Leave a comment

Exit mobile version