Samsung Galaxy S24 FE कई पिछले कई दिनो से चर्चा मे है, आए दिन इसके बारे मे कुछ न कुछ कुछ खबर आती रहती है, लेकिन इस बार सैमसंग के एफ़ई एडिशन के ज़्यादातर फीचर्स और कीमत का खुलासा हो चुका है,
दरअसल साउथ कोरिया के ब्रांड ने सैमसंग गैलक्सि S24 FE के प्री ऑर्डर पेज को गलतिसे लाइव कर दिया था, जिससे गैलेक्सी S24 FE के स्पेसिफिकेशन्स तथा US कीमत की खबर आई है, इसमे 50MP के मेन कैमेरा सेन्सर के साथ, 128GB और 256 GB यह दो रैम वेरियंट आवेलेबल होंगे, तथा इसकी कीमत पिछले साल के S23 FE के मुक़ाबले 50 डॉलर से ज्यादा होगी
Galaxy S24 FE की कीमत, प्री-ऑर्डर पेज लाइव
यूएसए सैमसंग ने अपने प्री ऑर्डर साइन अप पेज को लाइव कर दिया था, जिससे Galaxy S24 FE की महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, हालाकी प्री ऑर्डर वाले पेज अब हटा दिया है, बात करे फोन की Leaked Price के बारे मे तो यह फोन 2 अलग स्टोरेज विकल्पो के साथ आएगा जिसमे 128GB तथा 256GB ओप्शनस आवेलेबल होंगे, दोनों मे 8 GB तक रैम हो सकती है, (रैम ओपशंस के बारे मे अभी पूर्ण जानकारी नहीं है)
बात करे फोन की कीमत के बारे मे तो Samsung Galaxy S24 FE मे 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट मे $649.99 जो इंडियन करेंसी मे लगभग 54,000 रुपये है, और 256GB वेरियंट के लिए $709.99 जो लगभग 59,000 भारतीय रुपये होगी। पिछले साल Galaxy S23 FE का बेस वेरियंट 600 डॉलर, जो भारतीय रुपयों मे करीब 50,000 मे आया था लेकिंग इस बार Samsung Galaxy S24 FE 50 डॉलर से महंगा होने वाला है, जो इंडियन रूपीस मे कुल 4000 रुपये होते है।
Galaxy S24 FE के संभावित स्पेसिफिकेशंस
प्रकाशीत हुये Pre-Order पेज मे Samsung Galaxy S24 FE के कीमत के साथ अन्य कई फीचर्स सामने आए है, बात करे फोन के Colour Options की तो, प्रीऑर्डर पेज के Screen Shot से पता चला है, फोन ग्रेफाइट और मिंट शेड्स इन दो रंगो मे अवेलेबल होगा, प्रोसेसोर की बात करे तो इसमे Exynos 2400e होगा, जो S24 मोडेल मे यूज किए गए, Exynos 2400 थोड़े कम पावर वाला होगा, डिस्प्ले की बात करे तो इसमे एक 6.7 इंचेस का FHD – OLED डिस्प्ले मिलेगा जो 120 Hz रिफ्रेश रेट पर होगा।
फोन के कैमेरा के बारे मे बात करे तो, इसमे रियर मे ट्रिपल कैमेरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे मैं सेन्सर 50 MP का है, 12MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर तथा, 8MP का टेलीफोटो सेन्सर है। फ्रंट मे सेलफ़ी कैमेरा की बात करे तो 10MP का सेलफ़ी कैमेरा हो सकता है।
यह भी पढ़े :