Samsung galaxy watch Fe तो कुछ समय के लिए अमेजॉन इटली के वेबसाइट पर लिस्ट किया था इससे यह पता चलता है कि सैमसंग जल्द ही अपनी गैलेक्सी वॉच फ का नया वेरिएंट बाजार में लॉन्च कर सकता है, इसके कुछ संभावित फीचर्स और रंगों के विकल्पों के साथ यह वॉच लीक हुई है, तो यह जानते हैं क्या है इसके लीक्ड फीचर्स
तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में होगी यह वॉच
गैलेक्सी वॉच FE अलग-अलग प्रोडक्ट पेज से पता चल रहा है कि यह वॉच तीन कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगी जिसमें ब्लैक पिंक गोल्ड और सिल्वर कलर शामिल होने वाले हैं.
क्या है इस वॉच की विशेषताएं (सम्भावित) ?
डिस्प्ले के बारे में बात करें तो मैं गैलेक्सी वॉच एचडी में 1.2 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले होने वाला है जिसका रेजोल्यूशन 396×396 का होगा, डिस्पले उसके साइज 40 mm संभावित बता जा रही है, FE को प्रोसेसिंग पावर एक्सीनोस w920 dual core प्रोसेसर से मिलेगी यह भी जानकारी सामने आई है, लेकिन इस जानकारी की कोई पुष्टि नहीं होती है, रैम की बात करें तो यह 1.5 जीबी रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आती है इसमें 247mAh की बैटरीलगी होगी, और साथ ही ip68 का सर्टिफिकेशन भी मिलता है, बात करें अन्य सेंसर की तो इसमें बायो एक्टिव सेंसर, एक्सीलरोमीटर, बैरोमीटर ,जायरो सेंसर, जियो मैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, और कनेक्टिविटी के डिपार्टमेंट में ब्लूटूथ 5.3 वाई-फाई एनएफसी जीपीएस और एलटी का सपोर्ट मिलता है.
क्या होगी Watch FE की संभावित कीमत?
सैमसंग गैलेक्सी वॉच की कीमत अभी साफ तौर पर सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स और टेक दिग्गजों के मुताबिक वॉच FE वेरिएंट की कीमत करीब 215 अमेरिकी डॉलर होगी जो भारतीय रुपयों में 18,000 रुपए होती है,
भारतीय मार्केट की तरफ देखे तो सैमसंग अपनी वॉच को ₹20,000 के आसपास लॉन्च कर सकता है. अगर यह घड़ी किफायती कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च होती है तो यह एक बेहतरीन विकल्प साबित होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि सैमसंग ने 2021 में जो गैलेक्सी वॉच 4 लांच की थी गैलेक्सी वॉच FE उसका ही नया वेरियंट हो सकती है।