SSC MTS Bharti 2024 Admit Card : एसएससी यांनी कर्मचारी चयन आयोग की तराफ से खबर खबर आई है, की उन्होने (कर्मचारी चयन आयोग) ने हवालदार भर्ती परीक्षा के लीये आपलीकेशन स्टेटस जारी कर दिये है. खबर है की अभि तक एसएससी ईस्टर्न रीजन ने अप्लीकेशन स्टेटस जारी किये है. और बाकी रिजन के भी जल्दी जारी हो जाएंगे. इस लेख मे हम बताएँगे की कैसे आप अपना स्टेटस (आवेदन की स्थिति) चेक कर सकते है।
यहा से देखे अपना स्टेटस : SSC MTS 2024 Application Status Link
अभ्यर्थी अपनी जन्मतिथि तथा अपने एप्लिकेशन नंबर के माध्यम से SSC MTS 2024 Application Status Link इस लिंक से अपना स्टेटस चेक कर सकते है।
SSC MTS Hall Ticket 2024: ऐसे करें डाउनलोड
SSC MTS exam इस साल यानि 2024 मे 30 सितंबर से लेकर 14 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन स्वरूप मे आयोजित किए जा सकते है, इस स्थिति मे अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले एड्मिट कार्ड प्राप्त करने होंगे, अभ्यर्थियों के एड्मिट कार्ड जारी होने के बाद वह नीचे दिये गए चरणों के जरिये, अपना एड्मिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।
- सबसे प्रथम अभ्यर्थी के SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद पेज पर SSC MTS Admit Card 2024 Download Link यह लिंक शो होगा
- इस के बाद अभ्यर्थी को अपनी पंजीकरण की सर जानकारी दर्ज करनी होगी, और सबमिट बत्तन पर क्लिक करना होगा।
- सबम्मित करने के तुरंत बाद आपके सामने आपका एड्मिट कार्ड आ जाएगा।
- इस डौंलोड़े करके, इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखे।
SSC MTS 2024 Bharti : इतने पदों पर नियुक्ति
परीक्षा केंद्र मे प्रवेश प्रवेश करने हेतु एडमिट कार्ड अति महत्वपूर्ण है, परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय हॉल टिकिट अभ्यर्थी के पास होना आवश्यक है, हवालदार, एसएससी, एमटीएस इन पदों के लिए कुल 9583 पदों पर भरती की जाने वाली है. जिसमे 6144 पद हवालदार और एमटीएस के है. अगर आपको इस विषय में अधि जानकारी चाहियें तो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी.
SSC MTS 2024 Exam Highlights
परीक्षा संचालन संस्था | कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) |
परीक्षा का नाम | मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ, और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) |
कुल पदो की संख्या | 9583 |
एसएससी एमटीएस परीक्षा तिथि 2024 | 30 सितम्बर से 14 नवम्बर 2024 तक। |
एडमिट कार्ड की तिथि | परीक्षा से 7 दिन पहले |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ssc.gov.in |
चयन प्रक्रिया | पेपर-1 (वस्तुनिष्ठ)
शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) (केवल हवलदार के पद के लिए) |
यह भी पढ़े :