टाटा की इस कार का इंतज़ार सभी लोगो को है, टाटा अपनी इस कार की टेस्टिंग बहुत डीनो से कर रहा था, और अब धीरे धीरे इस कार के बारे मे सभी जानकारी बाहर आ गई है, जी हा दोस्तो हां बात कर रहे है Tata Curvv SUV के बारे मे, हलाकी इस कार की कीमत अभी कंपनी की तरफ से सामने नहीं आई है लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है की 10 लाख से लेकर 11 लाख तक इसकी शुरवाती कीमत हो सकती है.
ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 (Bharat Mobility Global Expo 2024) जो की दिल्ली मे फरवरी महीने मे हुआ था जिसमे 800 से अधिक कपनियों ने अपने प्रॉडक्ट शोकेस किए थे उसमे टाटा मोटर्स (Tata Motars) ने भी अपनी Tata Curvv डेब्यु किया था, तब से यह कर ज्यादा चर्चे मे है, इसकी एक वजह यह भी है क्यूकी टाटा मोटर्स देश का सबसे भरोसेमंद और बहुत बड़ा ब्रांड है. और लोगो को यह जानने मे बहुत दिलचस्पी होती है की टाटा मोटर्स क्या कुछ नया लॉन्च कर रही है.
क्या है कार के फीचर्स ?
टाटा कर्व में नया 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 125पीएस की पावर और 225एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का भी फीचर आने की संभावना है.इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच-इनेबल क्लाइमेट कंट्रोल पेनल,10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर आ सकते हैं, इस कार मे वेंटिलेटेड सीट, क्रूज कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
सेफ़्टी की बात करे तो ये कार छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ लैस हो सकती है, कर्व में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट जैसे फंक्शन हो सकते है.
कैसी होगी इंजन की ताकत
वैसे तो कार के इंजन के बारे मे अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है है लेकिन बताया जा रहा है की इस कार मे यानि टाटा कर्व में नया 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 125पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा, और इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) भी होने की संभावना है.
किन किन गाड़ियों से होगा सामना (comparison)
ये तो आम बात है की अगर टाटा कोई नई गाड़ी लॉन्च करता है तो उसका कंपेरिजन कई गाड़ियों के साथ किया जाता है, और इस बार भी लिस्ट काफी लंबी है,जैसे हुंडई की क्रेटा, फोक्सवैगन की टाइगन, स्कोडा की कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा के तरफ से आने वाली हाइराइडर, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस किआ कंपनी की सेल्टोस, होंडा की एलिवेट,और एमजी एस्टर से रहेगा.
कौन कौन से वेरियंट मे आ सकती है Tata Curvv
- 1.2L Turbo Petrol-Manual – Rs. 11.0 lakh – Rs. 17.0 lakh
- 1.2L Turbo Petrol-Auto (DCT) – Rs. 14.0 lakh – Rs. 18.50 lakh
- 1.5L Turbo Petrol-Manual – Rs. 16.50 lakh – Rs. 19.0 lakh
- 1.5L Turbo Petrol-Auto (DCT) – Rs. 18.0 lakh – Rs. 21.0 lakh
- 1.5L Turbo Diesel-Manual – Rs. 12.50 lakh – 19.50 lakh
Tata Curvv कब होने वाली है लॉंच
इस कार की लॉन्च डेट को लेकर अभी भी संदेह बहा हुआ है, कुछ वैबसाइट के मुताबिक टाटा कर्व अप्रैल 2024 के आखिर तक बाज़ार मे आएगी,और कुछ का कहना है की साल 2024 के आखरी मे यह कर लॉन्च हो सकती है.
आने वाली है EV Curvv भी
Tata Motars आगे चलके EV Curvv भी लॉंच कर सकती है जिसमे 30.2KWH की बेटरी हो सकती है, और एक बार पूरी चार्ज होने पर कार 400 किलोमीटर चलेगी येसा कंपनी ने दावा किया है.
निष्कर्ष
हम आशा करते है की हमने दी हुई जानकरी आप लोगो को पसंद आई होगी और अब आप इस कार के को लेने के बारे मे सोच सकते हो, उम्मीद है की जो अंदाज़ा लगायजा रहा है यह कर उससे ज्यादा कीमत पर बाज़ार मे न आए, अगर यह कार 10 से 11 लाख के कीमत मे लॉन्च होती है, तो भारत मे यह काफी अफोर्डेबल साबित होगी, और टाटा के कार की मजबूती का तो लोग लोहा मानते है, अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो कमेंट मे हमे ज़रूर बताए,