देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई Tata nexon CNG को भारतीय बाज़ार मे लॉन्च कर दिया है, इस बिलकुल नए मोडेल को कंपनी ने कुल मिलकर आठ अलग अलग मॉडेल्स मे भारतीय बाज़ार मे पेश किया है। इसमे कंपनीने डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ साथ अन्य कई बेहतरीन फीचर्स एक बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपेरियंस के लिए शामिल किए है।
पावर, परफॉर्मेंस और माइलेज
Tata Nexon CNG मे इस बार कंपनीने डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, इसका मतलब है की Tata Nexon CNG मे एक की जगह 2 सिलेन्डर लगाए गए है, जिससे की बूट स्पेस की काफी फ्री स्पेस रहेगी, बूट स्पेस 321 लीटर का होगा, बात करे गाड़ी के पावर और माइलेज की तो इसमे 99Bhp की Power 170 Nm का उच्चतम टोर्क जेनरेट करने यह गाड़ी सक्षम है, तथा इस CNG गाड़ी का माइलेज 1 किलोग्राम गॅस पर 24 किलोमीटर का होगा।
Tata Nexon CNG के खास फीचर्स
बात करे गाड़ी की लूक्स के बारे मे तो इसमे आपको चौड़े अप्पर ग्रिल सेक्शन पर टाटा कंपनी का लोगो मिलता है, गाड़ी के हेडलाइट्स के नीचे वाले सेक्शन को एक ग्रिल के साथ ट्रोपोजोइल सेक्शन मे रखा गया है। और साथ ही मे एक सीक्वेंशियल एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट प्रदान किया है।
केबिन और इंटीरियर
Tata Nexon CNG मे केबिन का डीजाइन अलग तथा नया बनाया है, जिसमे पतले AC वेंट्स के साथ, नया टच स्क्रीन सेटअप, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कर्व कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से प्रेरित डिज़ाइन, फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कार्बन-फाइबर फिनिश के साथ लेदर इन्सर्ट तथा डैशबोर्ड पर कम बटन की संख्या आदि शामिल है।
अन्य फीचर्स
Tata Nexon CNG मे अच्छा इनटिरियर, जबर्दस्त माइलेज, बेहतरीन डिजाइन के साथ, अन्य कई येसे फीचर्स मिलते है, जो एक गाड़ी को और बेहतरीन बनाते है, जिसमे एयर प्यूरिफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर,ब्रेकडाउन तथा इमरजेंसी कॉल असिस्टेंट, और सुरक्षा का ध्यान रखते हुये 6 एयरबैग शामिल है।
Tata Nexon CNG कीमत
टाटा वाहन न निर्माता कंपनीने ने Nexon CNG गाड़ी को टोटल 8 अलग अलग वेरिएंट्स में पेश किया है. जिसमें स्मार्ट (ओ), स्मार्ट प्लस, स्मार्ट प्लस एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस और फियरलेस प्लस एस शामिल है. और उनकी प्राइस लिस्ट हमने आगे डी हुई है।
Smart (O) (एक्स-शोरूम) कीमत – 8.99 लाख रुपये।
Smart+ (एक्स-शोरूम) कीमत – 9.69 लाख रुपये।
Smart+ S (एक्स-शोरूम) कीमत – 9.99 लाख रुपये।
Pure (एक्स-शोरूम) कीमत – 10.69 लाख रुपये।
Pure S (एक्स-शोरूम) कीमत – 10.99 लाख रुपये।
Creative (एक्स-शोरूम) कीमत – 11.69 लाख रुपये।
Creative+ (एक्स-शोरूम) कीमत – 12.19 लाख रुपये।
Fearless+ S (एक्स-शोरूम) कीमत – 14.59 लाख रुपये।