बॉलीवूड की फिल्मों के एक्टर – एक्ट्रेसेस अपने कमाल के अभिनय के साथ अपने स्टाइलिश कपड़ो को लेकर भी हमेशा चर्चा मे रहते है। बॉलीवूड के एक्टर्स को अपने कमाल के लूक्स के लिए जितनी मेकअप आर्टिस्ट की आवश्यकता होती है उतनी ही फॅशन डिज़ाइनर की भी होती है, आम तौर पर इन एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के कपड़ो से कई आम लोग प्रभावित होते है और साथ यह स्टाइलिश कपड़े इंटरनॅशनल लेवल पर भी हमारे देश को रिप्रेसेंट करते है।
आज हम आपको बताने वाले है बॉलीवूड के येसे 5 फॅशन डिजाइनर के बारे मे जो की करोड़ो के संपत्ति के मालिक है। ये फॅशन डिज़ाइनर सिर्फ बॉलीवूड ही नहीं बल्कि होलीवूड के लिए भी कपड़े डिज़ाइन करते है।
1. मनीष मल्होत्रा
होलीवूड के बड़े बड़े दिग्गजों जैसे जिन क्लाउड वैन डेम ,रिज विदरस्पून, माइकल जैक्सन, और काइली मिनोग के लिए कपड़े डिजाइन करने वालों मे से एक बड़ा नाम मनीष मल्होत्रा का भी है मनीष अपने करियर के शुरुवाती दिनो मे बतौर मोडेल काम किया करते थे, लेकिन उसके बाद कई सालों से वह एक सफल फॅशन डिजाइनर के तौर पर इंडस्ट्री मे काम कर रहे है, आज उनकी संपत्ति लगभग 300 करोड़ की है।
2. रितु कुमार
रितु कुमार एक येसी महिला डिजाइनर जिन्होंने कोलकाता एक छोटे शहर मे मात्र 50,000 से शुरुवात की थी, उन्होने अपने कला के मध्यम से इन्टरनेशनल लेवल पर भारतीय संस्कृति को एक पहचान दिलाई और एक नया रूप भी दिया है, जो की भारत के लिए गर्व की बात है, उन्होने बॉलीवूड के बड़े बड़े एक्ट्रेसेस के कपड़े डिजाइन किये है जिनमे विद्या बालन,माधुरी दीक्षित,ऐश्वर्या राय,कृति सेनन,तापसी पन्नु, और दीपिका पादुकोण जैसे नाम शामिल है। बात करे रितू की संपत्ति के तो आज उनके पास 1000 करोड़ से ज्यादा संपत्ति है।
3. सब्यसाची मुखर्जी
सब्यसाची बॉलीवूड के एक मशहूर डिजाइनर मे से एक है जो अपने जबर्दस्त वेडिंग कलेक्शन के लिए जाने जाते है। बॉलीवूड की दुनिया मे उन्होने कई दिग्गजों के लिए कपड़े डिजाइन किए है | जिनमे दीपिका पादुकोण,प्रियंका चोपड़ा,अनुष्का शर्मा, और कैटरीना कैफ जैसे एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है | उनके संपत्ति के बारे मे बात की जाए तो फाइनन्शियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास करीब 115 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
4. अनामिका खन्ना
अनामिका खन्ना सेलिब्रिटी फॅशन डिजाइनर है जो कि बॉलीवूड मे बहुत जानी मनी हस्ती है। अनामिका की डिज़ाइन स्टाइल वेस्टर्न तरह की टकनिकों को भारतीय स्टाइल के साथ सम्मिश्रण के लिए जाना जाता है। साथ ही मे अनामिका अपने डिज़ाइन स्टाइल रॉयल अँड रिच टच देने के किए भी जानी जाती है। अनामिका बॉलीवूड की एक्ट्रेसेस सोनम कपूर की पसंदीदा डिजाइनर तो है है साथ साथ देश के सबसे अमीर अंबानी परिवार की महिलाए भी इनके डिजाइन किए कपड़ो मे देखि जाती है। इनकी संपत्ति की बात करे तो कुल 600 करोड़ की संपत्ति इनके पास है, येसा रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है।
5. मसाबा गुप्ता
मसबा गुप्ता हिन्दी फिल्मों की नामचीन एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी है। मसाबा फिल्मों मे एक्टिंग करने की सोच ही रही थी की उन्होने फॅशन इंडस्ट्री की और अपने रुख कर लिया और काफी कम उम्र मे फॅशन की दुनिया मे अपना नाम बना लिया। आज दुनिया भर मे इनके स्टोर्स है, कई सेलेब्रिटी इनके क्लाइंट भी है, उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ रुपये बताई जाती है।