जानिए क्या है इस धमाकेदार गाड़ी मे नया : Toyota Fortuner 2024 Model : Price, New Features

युवाओ के बीच मे Toyota Fortuner legender 2024 का काफी क्रेज दिखता है ये गाड़ी उन लोगो के लिए है, जिनको स्टाइलिश और रिच फिलिंग चाहिए, यह गाड़ी एक बेहद आकर्षक और अपने दमदार डिजाइन के साथ आती है और अपने 4×4 की काबिलयात इसे और स्पेशल बनती है, आप इस गाड़ी को कहीं भी लेकर जाओ या गाड़ी लोगों के बीच अपनी और आपकी एक अलग छाप छोड़ देती है, चाहे आप शहर के सदको पर इसमे ड्राइविंग करो या ऑफ रोड ड्राइव करो, इस गाड़ी का अनुभव आपको रोमांच से भर देगा,

आज हम बात करेंगे इस गाड़ी के 2024 के मोडेल की की क्या कुछ आपको इसमे नया मिलता है, जिसमे की इसकी नई डिज़ाइन, फीचर्स, और इसकी कीमत भी शामिल होगी.

Toyota Fortuner 2024 features,price

Toyota Fortuner 2024 : क्या नया है

2024 के इस टोयोटा के मोडेल मे आपको एक नया और बेहतर डिज़ाइन देखने को मिलता है, जिसमे की पतली लाइंस है और इसका बोल्ड फ्रंट ग्रिल जिसकी वजह से Toyota Fortuner 2024 4×4 अधिक आक्रामक स्टाइल मे देखने को मिलती है,

इसका अपग्रेड इनटिरियर जिस तरीके का मटिरियल इसमे इस्तेमाल किया गया है, वह इसकी कैबिन का अनुभव अधिक शानदार देखने को मिलता है, जिसकी वजह से यात्री को आरामदायक और प्रीमियम फील होता है।

इस गाड़ी के अपडेटेड मोडेल मे उन्नत सुरक्षा सुविधा के फीचर्स मिलते है, जैसे एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल लेन डिपार्चर वार्निंग, और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जो चालक के आत्मविश्वास और सुरक्षा को सुनिश्चित करते है

फॉर्च्यूनर आपको कई इंजन के विकल्प देता है जिसमें के डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन जैसे वेरिएंट शामिल है जो कि बेहतर प्रदर्शन करने के साथ-साथ ईंधन की भी बचत करते हैं।

इस कर में कई सारे और फीचर्स मिलते है जो की आपके सफर मे आपके बहुत काम आते है , आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एक अच्छा प्रीमियम क्वालिटी का साउंड उसी के साथ अत्यधुनिक इन्फोटामेंट सिस्टम मिलता है जो  लंबी यात्राओं में आपको बोर नहीं होने देता और साथ ही इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले भी दिया गया है। 

Toyota Fortuner 2024 : Price क्या होगी कीमत

इस  कार की एक्स-शोरूम कीमत रु. 47,64,000 इतनी होगी, जिसमें अगर आरटीओ, बीमा, अन्य, और वैकल्पिक, चार्जेस  मिला दे तो इसकी कुल मिलाकर ऑन रोड कीमत रु. 56,77,762 इतनी हो जाती है.

Toyota Fortuner 2024
Toyota Fortuner 2024 price features, overview

Toyota Fortuner 2024 : अन्य वेरियंट की कीमत

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2024 मे दो प्रकार के वेरिएंट्स आते हैं जिसमें दोनों की प्राइस अलग-अलग है, पहला है  फॉर्च्यूनर लीजेंड्स 4×2 एटी जिसकी कीमत  रु. 43.66 लाख है, और दूसरा फॉर्च्यूनर लीजेंड्स 4×4 एटी है जिसकी कीमत रु. 47.64 लाख है.

Toyota Fortuner 2024 : अन्य विशेषताएं (Other Features)

इस गाड़ी मे बहुत आकर्षक इंजन पावर देखने को मिल जाती है जो की 2755cc है, इसकी अधिकतम पावर 201.15 bhp है और यह इंजन 500 nm जितना अधिकतम टोर्क पैदा करता है, यह एक 7 सीटर गाड़ी है, फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात कर तो इसमें 80 लीटर तक डीजल बैठ सकता है, और यह एक एसयूवी कर है।

Toyota Fortuner 2024 : यूट्यूब रिवियू

कोनसी है Toyota Fortuner 2024 जैसी कारे (Similar SUVS)

  1. वोक्सवैगन टिगुआन  – ₹35.17 लाख
  2. हुंडई टक्सन – ₹29.02 – 35.94 लाख
  3. स्कोडा कोडिएक – ₹37.99 – 41.39 लाख
  4. इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस – ₹32.90 लाख
  5. इसुजु एमयू-एक्स – ₹35 – 37.9 लाख

यह कुछ गड़िया है जिसकी तुलना Toyota Fortunar 2024 से की जाती है। 

Toyota Fortuner 2024 price features, overview
Toyota Fortuner 2024

Toyota Fortuner 2024 : Conclusion

बात करते है की हमे इस गाड़ी के बारे मे क्या लगता है तो, 50 लाख के अंदर यह एक अच्छों चॉइस हो सकती है, इसका लूक बेहद आकर्षक है, और भारत के अंदर टोयोटा भी काफी सालों से अच्छा काम कर रहा है, इस गाड़ी मे आपको सुपर इंजन की ताकत तो मिलेगी ही लेकिन सफर मे Toyota Fortuner 2024 का इनटिरियर भी काफी आरामदायक और लग्जरी अनुभव देता है.

Leave a comment