TVS मोटर्स ने किया धमाका! TVS Raider 125 Bike 2024 का नया धाकड़ वर्जन लॉन्च, जानिए इसकी चौंकाने वाली खासियतें

TVS Raider 125 Bike 2024 : भारत में TVS मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी पिछले कई सालों मे युवाओं और मध्यम वर्गीय लोगों के बीच काफी पॉपुलर रही है फिर चाहे वह टीवीएस की Apache 160 हो या Jupiter जैसी स्कूटर, आज हम एक ऐसी ही गाड़ी के बारे में बात करेंगे जिसका TVS ने अपडेटेड वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, इसमें आपको कई कमाल के फीचर्स के साथ बेहतरीन इंजन की ताकत भी देखने को मिलेगी, अगर आप युवा है तो यह गाड़ी किसी स्पोर्ट बाइक से कम नहीं, और अगर आप अपनी फैमिली के हिसाब से इस गाड़ी को लेने के बारे में सोच रहे हैं फिर भी यह गाड़ी आपके लिए एक सही विकल्प साबित होगी, क्योंकि इसमें आपको एक लंबी और कंफर्टेबल सीट मिलती है, जानते हैं क्या है इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशंस और नए फीचर्स।

TVS Raider 125 Bike 2024 : कैसी होगी नई डिजाइन 

बाइक के डिजाइन की बात करें तो राइडर TVS Raider 125 Bike 2024 में इस बार कंपनी ने सामने से नए हेडलाइट मॉडर्न दिखने वाले डीआरएलएस और एक मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया है और साथ ही में पिछले साइड में एक स्टाइलिश टेल सेक्शन मिलता है जिससे कि यह सड़क पर काफी आकर्षित बाइक दिखेगी।

TVS Raider 125 Bike 2024 : क्या होंगे गाड़ी के खास फ़िचर्स

TVS Raider 125 Bike के साथ आपको 2024 वाले अपडेटेड वर्जन में काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, आपको एक टीएफटी स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साथ ही इससे आप अपना फोन कनेक्ट करके मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट्स, यह सब भी अपने गाड़ी के स्क्रीन पर देख सकते हैं, इसमें आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन, वॉइस कमांड, सर्विस रिमाइंडर, गियर शिफ्ट, पोजीशन इंडिकेटर, वॉइस कंट्रोल, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, और एवरेज फ्यूल इकोनामी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

TVS Raider 125 Bike 2024
TVS Raider 125 Bike 2024

TVS Raider 125 Bike 2024 : कम कीमत मे बवाल इंजिन

राइटर 125 में जो आपको इंजन मिलेगा वह 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन होगा जो 7500 आरपीएम पर 11.2 bhp का टॉर्क जनरेट करेगा, और 6000 RPM पर 11.2 nm का उच्चतम टॉर्क जनरेट कर सकता है.

TVS Raider 125 Bike 2024 : माइलेज और एक्सपेरियंस

TVS Raider 125 Bike 2024 की बात करें तो इसके साथ कंपनी ने जो फ्यूल टैंक शामिल किया है वह 10 लीटर कैपेसिटी का मस्कुलर टैंक है, जिससे कि आपको 71 KMPLका माइलेज मिलता है, एक्सपीरियंस के मामले में बात करें तो आपको लंबी और कंफर्टेबल सीट मिलती है साथ ही इस गाड़ी का वजन 123 किलो होने की वजह से यह आपको चलाने में बिल्कुल हैवी नहीं लगती और शहर के या गांव के ट्रैफिक में आप इसे आराम से हैंडल कर सकते हो,

यह भी पढ़े : बस… इतना डाउन पेमेंट कर Maruti Ertiga 2024 कार टॉप वैरियंट लाइये घर जानिए, जानिए EMI प्लान

TVS Raider 125 Bike 2024 : क्या होगी TVS Raider 125 की कीमत

बात करते इसकी कीमत में तो उसकी एक्स शोरूम ऑन रोड प्राइस 1.04 लाख है, जो अलग-अलग शहरों के हिसाब से काम ज्यादा हो सकती है, साथ ही इसके बेहतरीन EMI plans भी अवेलेबल है अगर आप इसे  कैश में सपोर्ट नहीं कर सकते EMI के जरिए जाकर भी आप इस गाड़ी का आनंद उठा सकते हैं ।

 

Leave a comment