Vivo T3x 5g smartphone : सिर्फ 15 हजार मे मिलेगा ये जबर्दस्त मोबाइल, जानिए कब होगा लॉन्च

विवो स्मार्ट फोन कंपनी की तरफ से इंडिया मे 17 अप्रैल को दोपहर को 12 बजे फ्लिपकर्त पर Vivo T3X 5G यह स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा तो आइये जानते है क्या है Vivo T3X 5G की कीमत।

Vivo T3X launch Date
Vivo T3X specification

विवों स्मार्टफोन निर्माता कंपनीने ने पिछले डीनो अपना Vivo T3 फोन भारतीय बाज़ार मे लॉन्च किया था जो की 18000 हज़ार के बजेट वाला एक अच्छा फोन है, लेकिन अब कंपनी इसी का छोटा भाई  Vivo T3X भारतीय बाज़ार मे लॉन्च करने जा रही है, जो की 11000 से लेकर 15000 तक अलग अलग मोडेल की कीमत मे आने वाला है, Vivo T3X 5G मे आपको प्रीमियम डिज़ाइन के साथ विवों का शामदार कैमरा भी मिलेगा.तो आइये जानते है क्या होने वाले है इस फोन के specification

क्या होगी  Vivo T3X 5G की कीमत ?

कंपनीने यह बताया है की इस फोन की कीमत 15000 से काम मे रहने वाली है, Vivo T3X 5G एक बजेट रेंज का स्मार्टफोन होगा, यह फोन 12000 से लेकर 15000 हज़ार की कीमत मे अलग अलग RAM और Storage के ऑप्शन के साथ आने वाला है.

Vivo T3X 5G specification

Category Specification
Operating System Android 14, XOS 14
Fingerprint Sensor Fingerprint (Side Mounted)
Display
Size 6.72 inches (17.07 cm),
Type LCD Display
Resolution 1080×2400 px (FHD+)
Pixel Density 392 ppi
Protection Not Specified
Refresh Rate 120Hz
Notch No (punch hole display)
Camera
Rear Cameras 50 MP, Primary Camera

2 MP, Depth Camera

Video Recording Not Specified
Front Camera 8 MP, Primary Camera
Technical
Chipset Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
RAM 4GB RAM
Internal Memory 128 GB
Memory Card Slot Unspecified
Connectivity
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth Yes
WiFi Yes
USB USB Type-C 2.0, OTG
Battery
Capacity 6000 mAh mAh, non-removable
Fast Charging YES

Flash, 44W

 

क्या है Vivo T3X मे स्पेशल फीचर्स ?

इस फोन मे आपको मिलेगा आपको मिलेगा Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का तगड़ा प्रोसेसर जो की एक बजेट रेंज के हिसाब से काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है।

Vivo T3X 5G launch date
Vivo T3X 5G specification

 

Vivo T3X 5G DISPLAY

इस फोन में आपको LCD Full HD+ Display मिलेगा इसका रिफ्रेश रेट120Hz का होगा और इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 px पिक्सल होगा और इस फोन की पिक्सल डेंसिटी 392 ppi इतनी होगी

Vivo T3X 5G Battery & Charger

इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि नॉन रिमूवेबल होगी उसी के साथ आपको 44W का वायर चार्जर मिलेगा.

Vivo T3X 5G Camera

विवो के इस फोन मे आपको 50MP का प्रायमरी सेन्सर और 2MP का Depth सेन्सर मिलेगा, इसका फ्रंट का प्रायमरी कैमरा 8MP का होगा. साथ ही डिजिटल ज़ूम और एलईडी फ्लैश लाइट जैसे फीचर्स भी हमको दहने को मिलेंगे.

Vivo T3X 5G RAM & Storage

vivo के इस फोन में आपको 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ 4GB रैम का कांबिनेशन देखने को मिलेगा और साथ ही इसका स्टोरेज टाइप UFS 2.2 होगा. vivo T3X मे अलग अलग मॉडेल्स होंगे जिसमे RAM और Storage price के हिसाब से देखने को मिलेंगे.

Vivo T3X 5G: Conclusion

Vivo T3X 5G एक बजेट स्मार्टफोन है, जिसको कंपनी बताती है की यह बजेट सेगमेंट का सबसे तेज़ स्मार्टफोन है, क्यूकी इसमे Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 लगा हुआ है. इस प्रोसेसर के बारे मे कंपनी का कहना है की इसका ANTUTU SCORE 5 लाख 60 हज़ार से भी ऊपर आया हुआ है, और यह 4 नैनो मीटर की तकनीक के ऊपर बेस है, साथ ही दूसरे प्रोसेसर के साथ इसका ANTUTU comparison FLIPKART के साइट के ऊपर किया हुआ है, Conclusion की बात करे तो 15000 हज़ार के नीचे यह प्रोसेसर अच्छा प्रदर्शन करता हुआ दिखता है, मतलब के आपको अपने प्रतिदिन के काम करने मे कोई दिक्कत नहीं आने वाली, और आप इस Vivo T3X के ऊपर अच्छी ख़ासी गेमिंग भी कर सकते हो. 

Leave a comment