Vivo V40e Launched : 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, विवो के इस फोन के लिए लड़कियां दीवानी होने वाली है।

चाइना में स्थित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने भारत में अपने V सीरीज का नया मोबाइल फोन Vivo V40e लॉन्च कर दिया है, इस फोन को कंपनी कई बेहतरी। फीचर्स के साथ पैक किया है, इसमें आपको 120Hz की सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 80 वॉट की चार्जिंग, 5,500mHz कि बड़ी बैटरी के साथ साथ अन्य कई फीचर्स दिए है, जिसमें सबमें महत्वपूर्ण हाइलाइट इस फोन का फ्रंट सेल्फी कैमेरा है, जो 50MP का मिलता है।

Vivo V40e डिजाईन और डिस्प्ले

फोन में कंपनी की तरफ से प्रीमियम और स्लिक डिजाइन मिलता है, जिसमे 6.78 इंचेस का 3d कर्व्ड full HD+ 1080 x 2392 Amoled display डिस्प्ले मिलता है, 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ इसमें वेट टच फीचर भी प्रदान किया गया है, जिसके की आप गिले हाथों से भी फोन चलने में सक्षम होंगे।

प्रोसेसर और परफार्मेंस

एक स्मार्टफोन में प्रोसेसर, काफी अहम भूमिका निभाता है, फिर चाहे आप गेमिंग करो या आप के आम दिनचर्या के काम करो। Vivo V40e में Mediatek diamensity 7300 सीरीज का प्रोसेसर मिलता है, जिससे परफार्मेंस में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने वाली, और उजर को काफी स्मूद अनुभव मिलेगा।

Vivo V40e कैमरा फीचर्स

Vivo V40e में कैमरा मैं हाइलाइट है ,जिसमे फ्रंट में 50 मेगा pixel का एक सेल्फी कैमेरा दिया गया है, जो कि 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, तथा रियर में Sony का IMX882 50MP का सेंसर दिया गया है, और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है, और ये अन्य कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Vivo V9e की बैटरी लाइफ की बात करे तो इसमे 5,500mAh की बैटरी मिलती है जो दिनभर आराम से चल जाएगी, इस बड़ी बैटरी के साथ 80W के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन मे अन्य कई बेहतरी फीचर्स मिलते है, जिसकी वजह से उजर एक्सपेरियंस काफी बेहतर होगा।

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

बे मौसम बारिश तथा धूल से बचने के लिए इस फोन मे, IP64 रेटिंग मिलती है, इंडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर, ड्यूयल स्टीरियो स्पीकर, और फोटो के लिए इसमे औरा लाइट का फीचर भी  मिलता है, जिससे बेहतरीन उजर एक्सपेरियंस मिलेगा।

कीमत और आवेलेबिलिटी

कंपनी ने को Vivo V40e को मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्‍ज इन दो अलग रंगो तथा दो अलग रैम/स्टोरेज ओपशंस के साथ मार्केट मे उतारा है, जिसमे 8GB + 128GB मॉडल के लिए 28,999 रुपये कीमत राखी गई है, और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 30,999 रुपये है।

यह भी पढ़े :

Tata Nexon CNG भारत में हुई लॉन्च, 8.99 लाख कीमत, सनरूफ़ और ताकतवर इंजन के साथ

Leave a comment

Exit mobile version