21 का बैटरी बैकअप और एआई फीचर्स से लैस घड़ी – Vivo Watch GT

हाल ही मे विवों ने अपनी ब्रांड न्यू वॉच Vivo Watch GT को बाजार मे लॉन्च कर दी है, इस मे कई एआई फेचर्स के साथ काफी शानदार डिज़ाइन भी देखने को मिलेगी, यह वॉच विवों मोबाइल की V19 के साथ लॉन्च हुई थी, इस घड़ी ने काफी लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है, जिसकी वजह है Vivo Watch GT का बैटरीबैकअप जो की कंपनी का दावा है पूरे 21 दिन चलता है, तो आइये जानते है इस वॉच के फीचर्स डिज़ाइन, और कीमत के बारे मे।

Vivo Watch GT design

विवों के इस बिलकुल नए वॉच का डिज़ाइन रैक्टेंगुलर है, ऐसा डिजाइन पहली बार विवों के तरफ से दिया जा रहा है,साथ ही में इस घड़ी के साथ आपको अलग-अलग कलर के स्त्रैप्स के भी ऑप्शन मिलते हैं लेकिन उनके लिए आपको अलग से पैसे देने पड़ेंगे इन स्ट्रैप में समर नाइट कलर वैगन लेदर स्ट्रैप कलर जैसे कुछ रंग शामिल है।

Vivo Watch GT डिस्प्ले

डिस्प्ले के बारे में बात करें तोवो वॉच जीटी में आपको एक पॉइंट 85 इंच की 2.5D डिस्प्ले मिलती है और यह एक ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 390 x 450 पिक्सल है। 

Vivo Watch GT Specifications

ये जीटी वॉच वो ने स्पेशल फीचर्स से लैस करके बाजार में उतरी है, इस वॉच के सभी सेंसर्स एआई की मदत से चलते है, जिसमे ऑप्टिकल हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर शामिल है, साथ ही मे यह वॉच आपके नींद का भी रेकॉर्ड, आपके मस्तिष्क तनाव का स्टार यह सब Vivo Watch GT के सेंसस द्वारा रिकॉर्ड किया जाएगा, और ये सब डाटा आपको विवों के हेल्थ एप में देखने को मिलेगा। 

Vivo Watch GT Battery

विवों की इस वॉच ने बैटरी लाइफ के बारे में बाजार में तहलका मचा दिया है इस वॉच के साथ आपको मिलती है 505maH की बैटरी जो कि पूरे 21 दिन तक चलने  की क्षमता रखती है, एक बार फुल चार्ज करने पर स्टैंडबाई मोड में यह घड़ी 21 दिन तक चल सकती है और नॉर्मल यूजेस पर यह घड़ी 10 से 11 दिन चलेगी।  इस वॉच की चार्जिंग ड्यूल पोगो पीन और एक चार्जर द्वारा होती है।

Vivo Watch GT कीमत price

इस घड़ी की कीमत चीन में 899 युआन है जो कि भारतीय रुपए में फाइल10,500 बनती है, यह घड़ी फिलहाल चीन के बाजार में बेची जा रही है लेकिन भारत में यह कब लांच होगी और किसी कीमत पर आएगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है

Vivo Watch GT – Conclusion

Vivo Watch GT के स्पेसिफिकेशंस को देखकर यह साफ है कि यह एक अच्छी स्पेसिफिकेशंस के आने साथ आने वाली एक बेहतर वॉच है लेकिन भारतीय बाजार में आने के बाद यह पूरी तरह से इसके कीमत पर निर्भर होगा कि यह भारतीय बाजार में अपने पैर जमा पाएगी या नहीं और इसकी कीमत भारत में आने के बाद क्या होगी। 

यह भी पढे : एक्स (ट्विटर) बनेगा पॉर्न वैबसाइट ?

Leave a comment

Exit mobile version