Vivo Y28s 5G : लॉन्च हुआ 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y28s 5G, जानें कीमत व सारे फीचर्स

Vivo Y28s 5G launched : वीवो का नया मोबाइल वीवो y 20 s अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लॉन्च हो चुका है यह इस सीरीज का नया मोबाइल है जिसे वो ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, यह मोबाइल पिछले वर्ष लॉन्च हुए वो y27s का अपग्रेडेड वर्जन है इस मोबाइल में आपको 5000 इमेज बैटरी के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और भी कई धाकड़ फीचर्स देखने को मिलते हैं

क्या होगी  Vivo Y28s 5G की कीमत ?

कंपनी ने अभी तक इस मोबाइल की कीमत के बारे में कोई हिंट नहीं दी है लेकिन यह बजेट रेंज मोबाइल हो सकता है।

Vivo Y28s 5G specification

Category Specification
Operating System Funtouch OS 13 Global
Fingerprint Sensor Side-mounted capacitive fingerprint sensor
Display
Size 16.66cm (6.56 inches)
Type LCD
Resolution 1612 × 720
Pixel Density 269 PPI
Protection Not Specified
Refresh Rate 60 Hz / 90 Hz
Notch yes
Camera
Rear Cameras Rear 50 MP + 2 MP
Video Recording Supported
Front Camera 8 MP
Technical
Chipset MediaTek Dimensity 6020
RAM 4GB, 6GB, 8GB
Internal Memory 64/128GB
Memory Card Slot Yes
Connectivity
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth Yes, v 5.10
WiFi Yes
USB USB Type-C 2.0, OTG
Battery
Capacity 5000mAh
Fast Charging Proprietary

 

क्या है Vivo Y28s 5G मे स्पेशल फीचर्स ?

इस फोन मे आपको मिलेगा MediaTek Dimensity 6020 का तगड़ा प्रोसेसर जो की एक बजेट रेंज के हिसाब से काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। 

Vivo Y28s 5G DISPLAY

इस बजट रेंज के स्मार्टफोन में वो ने 6.5 इंच की LCD स्क्रीन दी है जिस पर आपको एक वॉटर ड्रॉप नोच मिलती है, यह एक HD Display है जिसका रेजोल्यूशन 720×1612 है। रिफ्रेश रेट के बारे में बात करे तो यह 90hz के टॉप रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसकी पिक ब्राइटनेस 840nits तक टच करती है।

Vivo Y28s 5G Battery & Charger

इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि नॉन रिमूवेबल होगी उसी के साथ आपको 15W का वायर चार्जर मिलेगा.

Vivo Y28s 5G Camera

Vivo Y28s 5G  मोबाइल के साथ कंपनी ने रेयर कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया है जो f1.8 के एपर्चर पर काम करता है उसके बाद जो सेकेंडरी कैमरा है वह 2 मेगापिक्सल का f/2.4 एपर्चर के साथ डेप्थ कैमरा दिया गया है बात करें वीडियो रिकॉर्डिंग की तो यह फुल एचडी में 30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, सेल्फी निकालना किसे नहीं पसंद कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का f/2.0 एपर्चर सिंगल सेल्फी कैमरा दिया है यह भी फुल एचडी 1080p 30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

Vivo Y28s 5G RAM & Storage

योर फोन तीन अलग-अलग रैम ऑप्शन के साथ आता है जिसमें 4जीबी रैम 64GB इंटरनल मेमोरी 6GB+128GB और 8GB+ 256gb इंटरनल मेमोरी के साथ आता है, इसमें SD card स्लॉट भी दिया गया है जिससे आप 1TB तक के एक्सटर्नल स्टोरेज को बढ़ा सकते है।

Vivo Y28s 5G: Conclusion

इस मोबाइल फोन की कीमत हालांकि अभी तक कंपनी ने रिवील नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि यह मोबाइल 15000/- के नीचे आ सकता है अगर यह मोबाइल इस कीमत पर आता है तो यह एक बेहतर विकल्प साबित होगा, इसके साथ मिलने वाला 50 मेगापिक्सल का कैमरा आपको बेहतरीन इमेज क्वालिटी प्रोवाइड करेगा साथ ही यह मोबाइल दो अलग-अलग कलर में उपलब्ध है जिसमें क्रिस्टल पर्पल और ग्लिटर एक्वा जैसे कलर शामिल है, यह एक काफी प्रीमियम डुएल टोन लोक के साथ आता है।

 

Leave a comment