यामाहा मोटर में भारतीय बाजार में अपना नया Yamaha Facino S वेरिएंट लॉन्च कर दिया है यह वेरिएंट पिछले मॉडल के मुकाबले अधिक फीचर्स से लैस है जो इसको और आकर्षक और एडवांस बनता है स्कूटर की कीमत 93,730/- से शुरू होती है, इस स्कूटर ने पहले से ही भारत मे अपनी जगह बनाई है, स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ यह एक बेहतर राइडिंग का अनुभव करता है, यह 68.75 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
क्या है खास फीचर्स ?
यामाहा कंपनी ने Yamaha Facino S को जी खास फीचर्स के साथ लांच किया है वह है इसका आंसर बैक फीचर इस फीचर का इस्तेमाल आप गाड़ी को कहीं पर भी ढूंढने के लिए कर सकते हैं इसमें आपको प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करनी होती है फिर उसे अप में जाकर आप जब क्लिक करेंगे तो गाड़ी का हॉर्न 2 मिनट के लिए दाई और बाई दोनों साइड से प्रतिक्रिया करता है, इसमें और भी कई फीचर्स जैसे स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम और स्टॉप स्टार्ट सिस्टम मिलते हैं. इस स्कूटर मे 145mm का ग्राउंड क्लियरंस मिलता है जो गड्ढो से भरे उबड-खाबड़ रास्तो पर एक कम्फ़र्टेबल राइडिंग का अनुभव प्रदान करता है।
यामाहा फैसिनो S इलेक्ट्रिक स्कूटर की डाइमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1,280mm, इसकी लंबाई 1,920mm, चौड़ाई 685mm और ऊंचाई 1,150mm, सीट की ऊंचाई 780mm रखी गई है। और 21-लीटर की अंडरसीट स्टोरेज की जगह भी मिलती है। यामाहा फैसिन S में बैक मे ड्रम ब्रेक के साथ 12 इंच और 10-इंच के अलॉय व्हील पर आगे डिस्क को प्लेस किया गया हैं।
कैसी होगी इंजन की परफॉर्मेंस ?
Yamaha Facino S में कंपनी ने इस गाड़ी में 125 सीसी का एयर कूलर इंजन दिया है जो 8.004 bhp की पावर और 10.3 nm का हाईएस्ट टॉर्क जनरेट करता है इस स्कूटर में साढे 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और बात करें इसके वजन की तो इसका कुल वजन 90 किलोग्राम है इस स्कूटर में अडवांस्ड ऑटोमैटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम दिया गया है, जिसमें आप नॉर्मल मोड और ट्रैफिक मोड का इस्तेमाल अपनी जरूरतों के अनुसार कर सकते हैं।
कैसे होंगे कलर और क्या होगी कीमत ?
इस गाड़ी में आपको कल तीन कलर देखने को मिलते हैं पहले मैटर्ड दूसरा मत्ते ब्लैक और तीसरा डार्क नेट ब्लू तीनों की कीमत अलग-अलग है
- मैट रेड और मैट ब्लैक की कीमत 93,730 है
- डार्क मैट ब्लू की कीमत 94,530 है